सरगुजा: राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जरिता लैतफलांग 3 दिवसीय सरगुजा दौरे पर हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ चुनाव में हार और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा की. वह रायपुर के तेलीबांधा में हुई चाकूबाजी के मामले में मृतक परिवारों से मिलने उनके घर सरई टिकरा पहुंचीं. उन्होंने मृतक की पत्नी को योग्यता अनुसार नौकरी देने और मृतक के बच्चों को उचित शिक्षा देने की मांग की है.
जरिता लैतफलांग सरगुजा दौरे पर, कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज, सरकार को भी घेरा - Szarita Laitphlang In Sarguja - SZARITA LAITPHLANG IN SARGUJA
Szarita Laitphlang In Sarguja कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव जरिता लैतफलांग को हाल ही में एआइसीसी ने छत्तीसगढ़ में सहप्रभारी नियुक्त किया है. अब वह सरगुजा का दौरा कर रहीं हैं. उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 24, 2024, 1:32 PM IST
परिजनों से मिलने सीतापुर पहुंचीं: जरिता लैतफलांग बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और 15 दिनों से ज्यादा समय से धरना प्रदर्शन पर बैठी मृतक की पत्नी और सर्व आदिवासी समाज से मिलने देर शाम सीतापुर पहुंचीं. उन्होंने मृतक के परिजनों को दुख कि घड़ी में ढांढस बंधाया.
राज्य सरकार को घेरा: जरिता लैतफलांग ने राज्य सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहां कि आदिवासी विरोधी सरकार को जवाब देना होगा. मृतक की पत्नी को कांग्रेस पार्टी इंसाफ दिला कर रहेगी. हम अपने हक के लिए लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे. हमने आश्वासन दिया है कि हक मिलने तक हम साथ देंगे. अगर जरुरत पड़ेगी तो हम भी सड़क पर आकर लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे आदिवासी नेता और भाई बहन सलीमा बहन के साथ खड़े रहेंगे.