फतेहाबाद: टोहाना में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली के कार्यालय में पहुंची. जहां पर वो करीब 20 मिनट तक रुकी. बैठक के बाद देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने कुमारी सैलजा को समर्थन किया था. यही कारण रहा कि पूरे सिरसा लोकसभा में टोहाना से सैलजा को बड़ी जीत मिली. बबली ने कहा कि पहले और अब की कांग्रेस में फर्क है. उम्मीद है कि कांग्रेस मजबूत उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेगी.
फतेहाबाद में कुमारी सैलजा: इसके अलावा कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा वीरवार को फतेहाबाद पहुंची और टोहाना के शगुन मैरिज पैलेस में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही उन्होंने सिरसा से बड़ी जीत दर्ज की है. इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के वोट में 25% तक की बढ़ोतरी हुई है. सैलजा ने कहा कि जनता बीजेपी के दस साल के कार्यकाल से तंग आ चुकी है.
विधानसभा चुनाव में जीत का दावा: सैलजा ने कहा कि जनता ने अब बदलाव का मन बना लिया है. सैलजा ने दावा किया कि इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. सैलजा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 10 साल राज करने के बाद अब अंतिम समय भाजपा को जनता की याद आ रही है. जनता के लिए रोजाना नई घोषणाएं की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है और बीजेपी के द्वारा चुनावी घोषणाओं के झांसे में नहीं आएगी.