हिसार: कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने ईडी की रेड पर प्रतिक्रिया दी. ईटीवी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई राजनीतिक रंजिश की वजह से की जा रही है. राजनीति में इस प्रकार से कार्रवाई करना राजनीतिक पाप है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता सब जानती है कि किन लोगों की वजह से ईडी रेड हुई है. सांसद ने कहा कि भाजपा के खाने और दिखाने के कुछ हैं. भाजपा का जनाधार फेल होता जा रहा है. कांग्रेस का जनाधार बढता रहा है.
ईडी की रेड पर कांग्रेस सांसद जयप्रकाश: कांग्रेस सांसद जेपी ने कहा कि अगर अनिमयतिताएं दिखती हैं, तो इनकम टैक्स की रेड कर सकते हैं, लेकिन सरकार ने ईडी को हथियार बना लिया है. उन्होंने कहा कि जो बीजेपी में चला में जाता है. वो गंगाजल की तरह शुद्ध हो जाता है.
अग्निपथ योजना पर दी प्रतिक्रिया: हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को दस प्रतिशत आरक्षण देने के ऐलान पर उन्होंने कहा कि फौज में युवाओं को सोलह साल की नौकरी देनी चाहिए. चार साल की नौकरी देकर भाजपा के लोग जनता व युवाओं को बरगलाने का काम कर रही है.
बीजेपी पर साधा निशाना: दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हरियाणा में जाकर सरकार के लेखा जोखा का हिसाब मांग रहे हैं. भाजपा ने लूटने का काम किया है. हर विभागों के हालत खराब है. सांसद जेपी ने दावा करते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के दस साल के काम मनोहर लाल के दस कामों की तुलना करके देख लो, कांग्रेस ने ज्यादा काम किए हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में हालत बीजेपी की खराब थी. पांच सीटें कांग्रेस को मिली.