जींद: बुधवार को जुलाना में नए बस स्टैंड के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट बैठक में शामिल हुई. बैठक के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि जींद महिला उत्पीड़न के मामले को दबाया जा रहा है. भाजपा को आमजन से कोई सरोकार नहीं है. एक पुलिस के बड़े अधिकारी के खिलाफ महिला पुलिसकर्मियों ने कई आरोप लगाए हैं, लेकिन केवल जांच चल रही है. मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.
'दबाया जा रहा जींद यौन शोषण मामला': कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने मीडिया को भी नसीहत दी. विनेश फोगाट ने कहा कि मीडिया का काम मामले को उजागर करना है, लेकिन मीडिया की बातों को दबाया जा रहा है. मीडिया को चाहिए कि वो पुलिस के आला अधिकारियों से बात करें, ताकि मामले का निष्पक्ष समाधान हो सके. समाज को बांटने का काम किया जा रहा है. अगर पत्रकार समस्याओं को नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा?
'बस एक कॉल की जरूरत': इस मामले पर विनेश फोगाट ने कहा 'हरियाणा में 6-7 महिलाओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक SP की शिकायत की है, जिसमें बताया गया है कि उनके साथ गलत हुआ है। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि आने वाले समय में उन महिलाओं से ये बयान लिया जाएगा कि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा है। लेकिन मैं आपको यकीन दिलाती हूं, अगर कोई आपको डराने की कोशिश करे, तो आपको सिर्फ एक कॉल करना है। हम आपकी लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ेंगे। '