बलौदाबाजार: बलौदाबाजार के भाटापारा से कांग्रेस के विधायक इंद्र साव रविवार को हादसे का शिकार हो गए. यूपी के सोनभद्र जिले में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. विधायक इंद्र साव अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे. इस हादसे में कुल आठ लोग घायल हैं. जिनमें विधायक इंद्र साव, उनकी पत्नी, उनकी बेटियां, रिश्तेदार और पीएसओ शामिल हैं.
रविवार सुबह हुआ हादसा: इंद्र साव अंबिकापुर से रेणुकूट मुख्य मार्ग के जरिए जा रहे थे. इस दौरान सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में उनकी कार ट्रक से टकरा गई. इस कार में विधायक सहित 9 लोग सवार थे. यह हादसा रविवार को सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ. बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा मोड़ पर सामने से आ रही ट्रक कार से टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया.
ट्रक से टकराई इंद्र साव की कार (ETV BHARAT)
हादसे में कार बर्बाद (ETV BHARAT)
ट्रक और कार में हुई भयानक टक्कर: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक और कार में भीषण टक्कर हुई. इस हादसे में कुल आठ लोग घायल हुए हैं. जिनमें विधायक इंद्र साव शामिल हैं. उनकी पत्नी प्रतिमा साव, बेटियां संजू श्रुति और स्वाति साव, रिश्तेदार मधुरिमा साव और सरस्वती साव भी इस हादसे में बुरी तरह घायल हैं. इसके अलावा पीएसओ टुकेश्वर यादव और ड्राइवर द्वारिका साहू को भी चोटें आई है. विधायक इंद्र साव के हाथ में चोटें आई है. उनकी पत्नी और महिला रिश्तेदार का हाथ फ्रैक्चर हो गया है. विधायक की पत्नी को गंभीर स्थिति में देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पीएसओ टुकेश्वर यादव को सिर में गंभीर चोट लगी है. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
कांग्रेस विधायक इंद्र साव (ETV BHARAT)
हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल: इस हादसे में ट्रक ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हो गया है. जिसका इलाज भी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. पुलिस की तरफ से अभी हादसे की जांच की जा रही है. हादसे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है.