राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कांग्रेस विधायक का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, बोले- बिजली व पानी के मुद्दों पर सरकार फेल - Congress demonstration in dungarpur - CONGRESS DEMONSTRATION IN DUNGARPUR

डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने गुरुवार को बिजली व पानी के मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और चेतावनी दी कि यदि आठ दिन में जिले में बिजली और पानी की व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हुई तो आंदोलन तेज करेंगे.

Congress MLA ganesh ghoghra's demonstration at the collectorate in dungarpur
डूंगरपुर में कांग्रेस विधायक का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन (photo etv bharat dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 5:55 PM IST

डूंगरपुर. कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने जिले में पानी व बिजली संकट सहित अन्य जन समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोला. विधायक घोघरा ने कलेक्ट्रेट पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को जनता की समस्या नहीं दिख रही. यह गूंगी और बहरी सरकार है. विधायक ने एडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए 8 दिन में व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है. सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

विधायक घोघरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. यहां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर विधायक ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिले में शहर से लेकर गांवों तक पानी का संकट है. आमजन को नहाना धोना तो दूर पीने के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा, जो लोग सक्षम हैं, वो एक - एक हजार रुपए देकर टैंकर मंगवा रहे हैं, लेकिन गरीब लोग पानी की समस्या से परेशान हैं. आमजन के साथ मवेशियों को भी चारा पानी उपलब्ध नहीं है.

पढ़ें: खनन विभाग के सामने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, पत्थर खनन पर अवैध वसूली के आरोप

बिजली आपूर्ति भी खस्ताहाल: विधायक ने कहा कि पानी के साथ साथ बिजली के भी हालात खराब हैं. शहर से लेकर गांवों तक बिजली काटी जा रही है. गांवों में तो दिन में बिजली नसीब ही नहीं है. रात को 9 बजे बाद बिजली आती है.

महात्मा गांधी स्कूल बंद करने की निंदा:विधायक घोघरा ने कांग्रेस सरकार के समय खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को वर्तमान सरकार पर बंद करवाने की तैयारी करने का आरोप लगाया और इसकी निंदा की. उन्होंने कहा कि जनता परेशान हैं, लेकिन प्रदेश की गूंगी, बहरी और पर्ची वाली सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है. प्रदर्शन के बाद विधायक ने एडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए 8 दिन में पानी और बिजली की व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है. वहीं सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details