राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खनन विभाग के सामने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, पत्थर खनन पर अवैध वसूली के आरोप - mla on dharana in dungarpur - MLA ON DHARANA IN DUNGARPUR

डूंगरपुर जिले में खातेदारी जमीन से पत्थर निकालने पर कथित अवैध वसूली को लेकर आदिवासी समुदाय परेशान है. इस समस्या को लेकर मंगलवार को कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने खनन विभाग के कार्यालय के सामने ​विरोध प्रदर्शन किया.

Congress MLA Ganesh Ghoghra sitting on dharana with supporters in front of the mining department
खनन विभाग के सामने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक (photo etv bharat dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 3:52 PM IST

खनन विभाग के सामने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक (video etv bharat dungarpur)

डूंगरपुर. कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ खनन विभाग के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए. विधायक ने खातेदारी जमीन से पत्थर निकालने पर खनन विभाग और ठेकेदार की ओर से अवैध वसूली करने के आरोप लगाए. विधायक ने टीएसपी क्षेत्र में खनन पर रॉयल्टी हटाने की मांग रखी.

डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक घोघरा मंगलवार को सुबह अपने समर्थकों के साथ शहीद स्मारक पार्क के पास स्थित खनन विभाग के ऑफिस पहुंचे. विधायक और उनके समर्थक 'अवैध वसूली बंद करो' के नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए. विधायक के साथ लोगों ने जमकर नारेबाजी की.

पढ़ें:अवैध बजरी खनन के खिलाफ मुहिम जारी, पेट्रोलिंग टीमों ने करवाई 17 FIR दर्ज

अधिकारी को फोन कर बुूलाया: धरने के समय खनन अधिकारी के केशरियाजी थे. विधायक ने फोन पर बात कर उन्हें कार्यालय बुलाया. विधायक और उनके समर्थक नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते रहे. विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि डूंगरपुर के बलवाड़ा, घुघरा, बोरी, थाना, देवल समेत कई जगहों पर लोग अपने खातेदारी की जमीन से पत्थर निकालने का काम करते हैं, लेकिन खनन विभाग के ठेकेदार इनसे अवैध वसूली कर रहे हैं.

रॉयल्टी बढ़ाई: विधायक ने बताया कि पहले खनन विभाग 150 रुपए की रॉयल्टी लेता था, लेकिन अब रॉयल्टी बढ़ाकर 250 रुपए कर दी है. आदिवासी क्षेत्र में गरीब लोग पत्थर तोड़कर अपना गुजारा करते है, लेकिन खनन विभाग ने वसूली कर लोगों को परेशान कर रखा है. विधायक ने टीएसपी क्षेत्र में खातेदारी जमीन से वसूली बंद करने की मांग भी रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details