राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली निगम कार्यालय के सामने एक घंटे तक धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, इन मुद्दों पर जताई नाराजगी - congress mla demonstration - CONGRESS MLA DEMONSTRATION

बिजली के बिलों में बढ़ोतरी और अघोषित बिजली कटौती के विरोध में डूंगरपुर के कांग्रेस एमएलए गणेश घोघरा ने शुक्रवार को बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना दिया. उन्होंने अपनी मांगों को पूरी करने के संबंध में लिखित आवश्वासन देने पर ही धरना खत्म किया.

CONGRESS MLA DEMONSTRATION
बिजली निगम कार्यालय के सामने एक घंटे तक धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक (photo etv bharat dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 4:13 PM IST

डूंगरपुर. डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ बिजली निगम के एसई ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए. सरकार पर बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं देने में नाकाम रहने के आरोप लगाए. अघोषित बिजली कटौती और बढ़े बिलों पर नाराजगी जताई. घंटेभर प्रदर्शन के बाद एसई ने उनकी मांगों पर लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद विधायक और उनके समर्थक उठे.

कांग्रेस विधायक घोघरा शुक्रवार दोपहर को अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल के पास स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता ऑफिस पहुंचे. वे नारेबाजी करते हुए गेट पर ही धरने पर बैठ गए. विधायक के धरने और नारेबाजी से बिजली निगम के कर्मचारी भी चौंक गए. विधायक ने अवैध बिजली कटौती और बिलों में बढ़ोतरी के खिलाफ आक्रोश जताया. विधायक ने कहा कि सरकार बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पूरी तरह से फेल है. गांवों में मुश्किल से लोगों को एक घंटा बिजली मिल रही है. इससे गर्मी में लोग परेशान हैं. बिजली निगम अपनी मनमर्जी से बिजली काट रही है.

पढ़ें: डूंगरपुर में कांग्रेस विधायक का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, बोले- बिजली व पानी के मुद्दों पर सरकार फेल

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पूरी तरह से फेल है. ऐसे में मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. विधायक ने कहा कि गांवों में लोग पानी की समस्या से भी जूझ रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बिगड़ गई हैं. विधायक के प्रदर्शन को देखते हुए बिजली निगम के अधिकारी उनसे बातचीत करने और समाधान का आश्वासन देते रहे, लेकिन विधायक मांगों को लेकर लिखित आश्वासन की मांग करने लगे. इस पर बिजली निगम के एसई ने उनकी मांगों पर लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद विधायक और उनके समर्थक धरने से उठे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details