पानीपत: गणतंत्र दिवस के दिन पानीपत में उस वक्त हंगामा हुआ जब पुलिस ने फरीदाबाद एनआईटी विधायक नीरज शर्मा को हिरासत में ले लिया. दरअसल, पानीपत में गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का ध्वजारोहण कार्यक्रम था. ध्वजारोहण के बाद पानीपत रिफाइनरी में राज्यपाल का एट होम कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के लिए पक्ष-विपक्ष सभी को आमंत्रित किया गया था.
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा पानीपत पहुंचे थे. कांग्रेस विधायक अपनी मांगों को पूरा करवाने के कपड़े पहनकर कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. दरअसल अपने विधानसभा क्षेत्र में पेंडिंग कामों की लिस्ट विधायक नीरज शर्मा ने अपने कपड़ों पर बनवाई है. पुलिस को अंदेशा था कि कांग्रेस विधायक राज्यपाल के कार्यक्रम में खलल ना डाल दे. इसलिए उन्हें हिरासत में ले लिया.
जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को मामले की सूचना मिली तो वो रेस्ट हाउस पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने पुलिस की कस्टडी से विधायक नीरज शर्मा को छुड़ाया. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस से उन्होंने पूछा कि आखिर वो एक विधायक को डीटेन कैसे कर सकते हैं, जबकि विधायक को निमंत्रण देकर बुलाया गया था. बता दें कि रिफाइनरी टाउनशिप में एट होम कार्यक्रम था. ये कार्यक्रम शाम तीन से पांच बजे तक था.