नूंह:हरियाणा के नूंह में स्थानीय विधायक आफताब अहमद ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. विधायक अहमद ने कहा कि बीजेपी की सरकार उन चीजों को करती है जो प्रासंगिक नहीं है. बहुत मुद्दे हैं, जो गंभीर हैं. लेकिन उनको छोड़कर ये वही चीजें करती हैं. आज किसान सड़कों पर हैं. उनकी बात नहीं सुनी जाती और न सरकार उनकी बात करती है. सांप्रदायिक सौहार्द को किस तरह से बिगाड़ा जा रहा है, किस तरह से कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, किस तरह एक विशेष वर्ग को निशाना बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है.
वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले विधायक: कांग्रेस विधाय ने कहा कि आज जो मुद्दे देश में हैं, उनसे हटकर यह सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रही है. जो पॉसिबल नहीं है. उन चीजों को करने के चक्कर में देश को भ्रमित कर रही है. कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि किसानों ने पहले भी 14 महीने संघर्ष किया था और 800 किसानों ने शहादत दी थी. उनसे एमएसपी समेत जो किसानों की मांगों के वायदे किए थे. उनको अभी तक पूरा नहीं किया गया है.