छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग नगर पालिका निगम चुनाव को लेकर राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक - MUNICIPAL CORPORATION ELECTION

बैठक के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि वो बेहतर प्रदर्शन कर जीत दर्ज करेगी.

Municipal Corporation election
राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 17, 2024, 10:30 PM IST

दुर्ग:कांग्रेस ने दुर्ग नगर पालिका निगम चुनाव को लेकर मंगलवार को राजीव भवन में बैठक की. चुनाव को लेकर पहली बैठक बैठक में पूर्व विधायक, महापौर समेत जिला कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी नाराज़गी भी जाहिर की. कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बाद पार्टी ने एकजुटता दिखाते हुए दावा किया कि वो निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी. पार्टी ने बैठक के दौरान दावा किया कि वो 60 में से आधिकांश सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

कांग्रेस की चुनावी बैठक: दुर्ग कलेक्टर ने आज ही कहा है कि जैसे ही सरकार चुनाव की अधिसूचना जारी कर देगी. हम अपनी तैयारियों में जुट जाएंगे. दुर्ग नगर पालिका निगम में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. बैठक में पूर्व विधायक अरुण वोरा दुर्ग जिला अध्यक्ष समेत महापौर धीरज बाकलीवाल मौजूद रहे. बैठक में पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षदों ने चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी अपनी बात रखी. कुछ पदाधिकारियों ने पार्टी के मंच पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की. नाराज कार्यकर्ताओं का कहना था कि जनप्रतिनिधियों ने बेहतर काम नहीं किया.

राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक (ETV Bharat)

भितरघातियों पर पार्टी की नजर: पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी के काम में भितरघात किया है उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है. इस विषय को गंभीरता से पार्टी के सामने भी रखा जाएगा. प्रदेश स्तर पर इसपर चर्चा की जाएगी. बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल भी मौजूद रहे.

प्लेसमेंट कर्मचारियों का हल्लाबोल, निकाय चुनाव बहिष्कार करने दी चेतावनी
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, डायरेक्ट मेथड से होगा महापौर का चुनाव
बलरामपुर में पंचायती राज और निकाय चुनाव की तैयारियां, 19 दिसम्बर को होगी आरक्षण प्रक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details