उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UCC लिव इन रिलेशनशिप प्रावधान के विरोध कांग्रेस का विधानसभा कूच, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की - CONGRESS MARCH TO ASSEMBLY

यूसीसी में लिव इन रिलेशनशिप के प्रावधान के विरोध में कांग्रेस ने विधानसभा कूच किया. कांग्रेस की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई.

CONGRESS MARCH TO ASSEMBLY
UCC लिव इन रिलेशनशिप प्रावधान के विरोध कांग्रेस का विधानसभा कूच (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2025, 3:35 PM IST

Updated : Feb 20, 2025, 5:32 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में लागू किए गए समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) में लिव इन रिलेशनशिप के प्रावधानों और स्मार्ट मीटर के विरोध में सैकड़ों कांग्रेसियों ने गुरुवार 20 फरवरी को विधानसभा कूच करके जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में विधानसभा कूच किया.

गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून हिम पैलेस होटल के नजदीक एकत्रित हुए और पैदल मार्च निकालते हुए विधानसभा की ओर बढ़े. लेकिन पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल ने कांग्रेस जनों को रिस्पना पुल से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. जहां रंग कर्मियों की ओर से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई. नुक्कड़ नाटक के मंचन के बाद कांग्रेस जनों ने बैरिकेडिंग लांघने की कोशिश की. जिस पर पुलिस ने बल पूर्वक रोकने की कोशिश की.

UCC लिव इन रिलेशनशिप प्रावधान के विरोध कांग्रेस का विधानसभा कूच (VIDEO- ETV Bharat)

इस दौरान पुलिस कर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, ज्योति रौतेला समेत कांग्रेस नेता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. माहरा ने समान नागरिक संहिता में लिव इन के प्रावधानों का कड़ा विरोध किया. उन्होंने इसमें भाग 3 को लेकर घोर आपत्ति जताई.

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार माइनॉरिटी के लिए बहु विवाह की इजाजत नहीं देती. दूसरी तरफ भाजपा सरकार ने भाग तीन लागू करके पॉलीगेमी को बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता के माध्यम से बाहरी लोगों को एक साल के रहवास पर उत्तराखंड राज्य का निवासी बनाने का षड्यंत्र है.

माहरा ने कहा कि सरकार का कहना है कि नागरिक संहिता लागू करने से पहले 2 लाख लोगों से बातचीत की गई है. उन्होंने सरकार से उन 2 लाख लोगों की सूची जारी किए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि सरकार दरअसल आंकड़े पेश नहीं कर रही है. उन्होंने इसे अनुच्छेद 44 का घोर उल्लंघन बताया. क्योंकि यूसीसी में कई गलत नियम बनाए गए हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी को जनमत संग्रह कराना पड़ रहा है. कांग्रेस पार्टी लोगों के घर-घर जाकर फॉर्म देगी. उसके बाद राज्य भर से आए डाटा को राष्ट्रपति को भी भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः'नमो' की थीम पर उत्तराखंड का ऐतिहासिक बजट, यूसीसी के लिए ₹30 करोड़, एक क्लिक में जानिये फुल डिटेल

ये भी पढ़ेंःयूसीसी पर जनमत संग्रह कराएगी कांग्रेस, लोगों को देने होंगे 15 प्रश्नों के जवाब

Last Updated : Feb 20, 2025, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details