हल्द्वानी: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचे. जहां उन्होंने कंट्रोल रूम और ईवीएम स्ट्रांग रूम को बाहर से देखा. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित जोशी समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे.
गणेश गोदियाल ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, कहा-भाजपा के लिए राह नहीं आसान - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Pauri Garhwal Congress Lok Sabha Candidate पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को परखा. साथ ही उन्होंने कहा कि गढ़वाल की जनता उन्हें भारी बहुमत से जिताने के लिए मतदान किया है. उन्होंने साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Apr 28, 2024, 3:20 PM IST
|Updated : Apr 28, 2024, 3:35 PM IST
इस मौके पर पौड़ी गढ़वाल कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि ईवीएम और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बिल्डिंग के बाहर से होनी चाहिए.यदि सुरक्षा व्यवस्था बिल्डिंग के अंदर होगी तो प्रत्याशियों के एजेंट के लिए भी रुकने की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग को शिकायत की है. उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है. ऐसे में कांग्रेस उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट जीतने जा रही है. शुरुआत में बीजेपी को यह लगा कि उत्तराखंड की पिच काफी सॉफ्ट है, लेकिन चुनाव के नजदीक आते ही पिच काफी खुरदरी दिखी. प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई पहाड़ के युवाओं के लिए अग्निवीर योजना, बदहाल कानून व्यवस्था, अंकिता भंडारी का मामला जिस पर पहाड़ के लोग काफी नाराज थे.
पढ़ें-'देश के संसाधनों पर पीएम मोदी की नजर, 'मंगलसूत्र' चुनाव हथियाने की कोशिश, हमलावर हुए गणेश गोदियाल
जिसका खामियाजा भाजपा को उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पौड़ी लोकसभा सीट पर रोमांचक रहा, क्योंकि केंद्र और राज्य की सरकार ने यह ठान लिया था की गणेश गोदियाल को चुनाव हराना है. लेकिन गढ़वाल की जनता बहुत समझदार है और उन्होंने गणेश गोदियाल को चुनाव लड़ाया है. गौरतलब है कि पौड़ी लोकसभा सीट के रामनगर विधानसभा क्षेत्र की मतदान की ईवीएम मशीन हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी हुई हैं. रामनगर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती हल्द्वानी में की जानी है, जहां गणेश गोदियाल स्ट्रांग रूम को देखने हल्द्वानी पहुंचे हुए थे.