जयपुर: उदयपुर में चाकू के हमले में देवराज की मौत के मामले में गठित कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इधर, गोविंद डोटासरा ने उदयपुर में देवराज के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है.
घुमंतू, अर्द्धघुमंतू एवं विमुक्त जाति परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रतननाथ कालबेलिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'उदयपुर में विगत दिनों छात्र देवराज की हत्या की घटना को लेकर स्थानीय स्तर एवं पुलिस-प्रशासन से विस्तृत जानकारी जुटाई गई. जो आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को सौंपी. इस दौरान साथ में सांसद भजनलाल जाटव और रामलाल जाट भी मौजूद रहे.'
पढ़ें:कांग्रेस की कमेटी पहुंची मृतक देवराज के घर, कहा-सरकार दे 1 करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी - Udaipur Student stabbing case
उदयपुर में परिजनों से मिले डोटासरा: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज उदयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने देवराज के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भी भरोसा दिलाया. इस दौरान उदयपुर के स्थानीय नेता भी उनके साथ रहे.
पढ़ें:छात्र देवराज हत्याकांड : आरोपी का पिता सटोरिया, 400 रुपए में बेटे को दिलाया चाकू, अपराध के लिए उकसाता था - Udaipur Stabbing case
16 अगस्त को हुआ था चाकू से हमला: उदयपुर में स्कूली छात्र देवराज पर उसके साथ पढ़ने वाले छात्र ने चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में घायल देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद 19 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया था. इस मामले में कांग्रेस ने तथ्यात्मक रिपोर्ट जुटाने के लिए चार नेताओं की एक कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी ने स्थानीय स्तर पर जाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी जुटाकर यह रिपोर्ट तैयार की है.