पौड़ी: खिर्सू ब्लॉक में गुलदार के हमले में जान गंवाने वाले अंकित के परिजनों से जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इसी बीच कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई है. आलम ये है कि शाम होते ही लोग भय के कारण अपने घरों में दुबक जाते हैं.
कांग्रेस ने मुआवजा देने की उठाई मांग:कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार गुलदार के हमले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार को ठोस नीति बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वन्य जीव संरक्षण के साथ-साथ मानव जीवन बचाने को लेकर भी गंभीरता से कार्य करने होना चाहिए. इसके अलावा कांग्रेस ने सरकार से मृतक अंकित के पिता को सरकारी नौकरी देने व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है. मृतक अंकित के पिता चंडीगढ़ में प्राइवेट जॉब कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.