बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक जारी, बदलते राजनीतिक हालात पर हो रही चर्चा

Congress Leaders Meeting In Purnea: पूर्णिया के गोकुल कृष्ण आश्रम कांग्रेस ऑफिस में आज कांग्रेस नेताओं की बैठक हो रही है. इस मीटिंग के दौरान बिहार में उभरे राजनीतिक संकट पर मंथन होना है. इसे लेकर कांग्रेस के कई दिग्गज विधायक पूर्णिया पहुंचे हुए हैं.

पूर्णिया में कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक
पूर्णिया में कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 3:47 PM IST

देखें वीडियो.

पूर्णियाः बिहार में उभरेराजनीतिक संकट के बीच आज तमाम बड़ी राजनीतिक पार्टियों की अपने नेताओं के साथ बैठक हो रही है. कांग्रेस नेताओं की मीटिंग भी पूर्णिया में हो रही है. जिसमें छत्रपति यादव, संतोष मिश्रा, मंसूर अली के अलावा कई विधायकों के आने की सूचना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए शामिल होने की संभावना को लेकर ये अहम बैठक होगी.

बिहार में राजनीतिक हलचल तेज:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में जाने को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है. जिसे लेकर आज पूर्णिया में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक है. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के अलावे कई केंद्रीय नेता भी पहुंचे हैं. इसके अलावा कई विधायक भी यहां पर मौजूद हैं. आज पूर्णिया में ही गोकुल कृष्ण आश्रम कांग्रेस ऑफिस में 1 बजे से विधायक दल की बैठक हो रही है.

पूर्णिया में कांग्रेस की अहम बैठक: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि आज की बैठक मुख्य रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर है. हालांकि इसमें बिहार की राजनीति पर भी चर्चा हो सकती है. उन्होंने कांग्रेस के किसी भी विधायक के अन्य दलों के संपर्क में होने की बात को सीधे तौर से खारिज किया, लेकिन कहा कि जिस तरह से बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है इस पर कांग्रेस की नजर है.

"राहुल गांधी जी कि यात्रा है सीमांचल में, उसी को लेकर हमलोग तैयारी में लगे हैं. बैठक होगी तो बिहार के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी. कांग्रेस के विधायक का किसी भी अन्य दलों से कोई संपर्क नहीं है"-ज्ञान रंजन, प्रदेश प्रवक्ता

"कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर पूर्णिया में है और पूर्णिया में ही कांग्रेस विधायक दल की आज बैठक होनी है. हमारे सभी विधायक साथ हैं यह सब एकजुट हैं और टूटने की कोई संभावना नहीं है. राजनीति संभावनाओं का खेल है और हमारी लड़ाई 2024 की है और हमलोग का पूरा फोकस राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर है"- तारानंद सदा, कांग्रेस नेता

"पहले हमलोग राहुल गांधी जी कि न्याय यात्रा को लेकर बातचीत करेंगे. उसके बाद बिहार के राजनीतिक हालात पर भी विचार विमर्श करेंगे. देखिये मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि हमलोग कांग्रेस के 19 विधायक हैं और कोई भी किसी पार्टी के संपर्क में नहीं है"-इजराइल हुसैन, कांग्रेस विधायक, किशनगंज

Last Updated : Jan 27, 2024, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details