हरियाणा

haryana

बगावत से नहीं बच पाई कांग्रेस, एक दर्जन के करीब बागियों ने निर्दलीय भरा पर्चा - Haryana Assembly Elections 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2024, 8:02 PM IST

Congress Independent Nominations: हरियाणा में वीरवार को नामांकन का आखिरी दिन था. बीजेपी को छोड़कर लगभग सभी दल अंतिम क्षण तक उम्मीदवारों की सूची जारी करते रहे. क्षेत्रीय दलों की बात छोड़िए, देश की राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस भी अंतिम क्षण तक 90 उम्मीदवार पूरे करने में जुटी दिखाई दी.

Congress Independent Nominations
Congress Independent Nominations (Etv Bharat)

चंडीगढ़:हरियाणा में वीरवार को नामांकन का आखिरी दिन था. बीजेपी को छोड़कर लगभग सभी दल अंतिम क्षण तक उम्मीदवारों की सूची जारी करते रहे. क्षेत्रीय दलों की बात छोड़िए, देश की राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस भी अंतिम क्षण तक 90 उम्मीदवार पूरे करने में जुटी दिखाई दी. इसे अब पार्टी की रणनीति कहें या बागियों से पार्टी के पार पाने का तरीका. लेकिन इन सब में कहीं न कहीं पार्टी जिस मकसद से यह सब करती दिखाई दी, उस में भी वह पूरी तरह सफल नहीं हो पाई.

कांग्रेस ने लिया गठबंधन का सहारा!: पार्टी ने बुधवार रात 40 उम्मीदवारों की सूची जारी की. जिसके बाद नामांकन के आखिरी दिन आखिरी उम्मीदवार घोषित करने में दोपहर के दो बज गए. वहीं, फिर भी पार्टी 89 का ही आंकड़ा पूरा कर पाई, जबकि 90 का आंकड़ा चुने के लिए उसे भिवानी विधानसभा क्षेत्र पर (सीपीआईएम) का साथ लेना पड़ा. यानी इसको सीपीआई ( एम) के साथ एक सीट का गठबंधन भी भी कहा जा सकता है, जिसको करने के लिए पार्टी अंतिम क्षण में मजबूर दिखाई दी.

क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार?: हालांकि वरिष्ठ पत्रकार राजेश मोदगिल मानते हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी होते हुए भी कांग्रेस की नामांकन के आखिरी पल में जो स्थिति दिखाई दी. वह हैरान करने वाली है. पार्टी को 88 से 89 होने के लिए अंतिम क्षण में पार्टी में ए नेता को उम्मीदवार बनाना पड़ा. वहीं 90 का आंकड़ा छूने के लिए उसे सीपीआई (एम) का साथ लेना पड़ा.

कांग्रेस के बागी नेताओं ने निर्दलीय किया नामांकन: वे कहते हैं कि यह बात इसलिए भी अजीब दिखाई देती है, क्योंकि पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी से गठबंधन की बात पर यह बयान दे रहे थे कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है. वे कहते हैं कि पार्टी शायरी उम्मीद कर रही थी की अंतिम क्षण में उम्मीदवार उतारने से उसे बागियों की बगावत से बचने का मौका मिलेगा. बावजूद इसके करीब एक दर्जन नाराज नेताओं ने फिर भी निर्दलीय नामांकन दाखिल कर लिया.

कांग्रेस नेता संपत सिंह ने निर्दलीय भरा पर्चा:कांग्रेस के बागी नेता जिन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है. उनमें नलवा में कांग्रेस नेता संपत सिंह ने भी बागी तेवर दिखाते हुए निर्दलीय मैदान में उतर गए. वहीं टिकट कटने से नाराज बल्लभगढ़ से कांग्रेस नेत्री शारदा राठौर ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल किया. इतना ही नहीं तिगांव से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व कांग्रेस विधायक ललित नगर ने भी निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला लिया.

इन नेताओं ने भरा पर्चा: भिवानी के बवानीखेड़ा हलके से कांग्रेस की टिकट कटने के बाद मास्टर सतबीर रतेरा ने पार्टी बगावत करते हुए निर्दलीय पर्चा दाखिल किया. वहीं, रामकिशन फौजी ने भी इसी सीट पर नामांकन दाखिल किया. भिवानी सीट से कांग्रेस के दो बागी नेताओं नीलम अग्रवाल और अभिजीत लाल सिंह ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया.

कांग्रेस के ये नेता भी लड़ेंगे निर्दलीय: इसके अलावा, अंबाला छावनी से पूर्व मंत्री और अंबाला शहरी सीट से चौधरी निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया. पानीपत शहरी सीट से पूर्व विधायक रोहिता रेवाड़ी ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया और निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गई. वहीं विजय जैन ने पानीपत ग्रामीण से निर्दलीय चुनाव लड़ा.

ये भी पढ़ें:चित्रा सरवारा ने फूंका बगावत का बिगुल, अंबाला कैंट से निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव, नामांकन किया दाखिल - Chitra Sarwara nomination Ambala

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में अशोक अरोड़ा ने भूपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में भरा नामांकन, बोले- 'प्रदेश में कांग्रेस की लहर, बीजेपी जा रही है' - Kurukshetra Ashok Arora Nomination

ABOUT THE AUTHOR

...view details