बेमेतरा: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कवर्धा के लोहारीडीह में हत्या, आगजनी और जेल में बंद आरोपी की मौत को लेकर बंद का आह्वान किया. 21 सितंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया गया था. बेमेतरा जिला में बंद का सुबह आंशिक असर देखा गया. इसके बाद करीब 11 बजे व्यापारियों ने प्रतिष्ठान खोल लिए.
कांग्रेस नेताओं ने मांगा था सहयोग : बेमेतरा शहर में सुबह में दुकानें खुली रहीं. जिसे बंद कराने जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल और अन्य कांग्रेसी शहर में निकल कर व्यपारियों से दुकाने बंद करने अपील की. वहीं जिले के नवागढ़ में भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कांग्रेसियों ने शहर में घूमकर दुकान बंद करने सहयोग मांगा. वहीं नवागढ़ बेमेतरा में व्यापारियों ने सुबह 11 बजे तक ही बंद को समर्थन किया.
बंद को मिला समर्थन : बंद के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल ने कहा कि कवर्धा गृहमंत्री विजय शर्मा का गृह क्षेत्र है. यहां कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. जिसके कारण प्रदेश कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है. जिसमें व्यापारियों का समर्थन मिला.वहीं बेमेतरा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमन गोस्वामी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है.
''कवर्धा में जिस तरीके से हत्या हुई आगजनी हुई और पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत हुई है.उसी के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बेमेतरा में प्रतिष्ठान बंद कराया .'' सुमन गोस्वामी, अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी