राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में जूली का हाथ फैक्चर, एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे - Tikaram julie car crashed in Dausa - TIKARAM JULIE CAR CRASHED IN DAUSA

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली बुधवार रात सड़क हादसे में घायल हो गए. उनकी गाड़ी एक नील गाय से टकरा गई जिसके बाद ये हादसा हुआ. हादसे में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. उनके हाथ में फ्रैक्चर की खबर है.

टीकाराम जूली की कार दुर्घटनाग्रस्त,
टीकाराम जूली की कार दुर्घटनाग्रस्त, (फोटो ईटीवी भारत दौसा)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 6, 2024, 6:47 AM IST

Updated : Jun 6, 2024, 9:29 AM IST

एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे (वीडियो ईटीवी भारत दौसा)

दौसा.बुधवार रात को करीब सवा 10 बजे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. हालांकि, हादसे के दौरान उनके हाथ में चोट आई है, जिससे उनके हाथ में फैक्चर आ गया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष के हादसे की सूचना मिलने के बाद दौसा से नवनिर्वाचित सांसद मुरारीलाल मीना सहित कई कांग्रेसी नेता भी जिला अस्पताल में पहुंचकर उनका हालचाल जाना. पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त नेता प्रतिपक्ष के साथ कार में बहरोड़ से पूर्व विधायक बलजीत यादव भी साथ में मौजूद थे. दरअसल, अलवर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग में बुधवार को पूर्व विधायक बलजीत यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी. ऐसे में मीटिंग के बाद नेता प्रतिपक्ष जूली पूर्व विधायक बलजीत यादव के साथ अलवर से जयपुर जा रहे थे.

दौसा के सदर थाना प्रभारी सोहन लाल ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष की गाड़ी का हादसा रोड पर नीलगाय के आने से हुआ है. जिस वक्त हादसा हुआ, उस दौरान बहरोड़ से पूर्व विधायक बलजीत यादव सहित कुछ कांग्रेस नेता भी नेता प्रतिपक्ष जूली के साथ गाड़ी में मौजूद थे, लेकिन उन्हें चोट नहीं आई है. वहीं नेता प्रतिपक्ष को हादसे के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार किया गया. पुलिस के अनुसार हादसे के बाद कार के एयरबैग खुलने से कार में सवार नेता प्रतिपक्ष जूली सहित बहरोड़ से पूर्व विधायक बलजीत यादव और अन्य नेता बाल-बाल बच गए.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार दुर्घटनाग्रस्त (वीडियो ईटीवी भारत दौसा)

पढ़ें: मायरा लेकर बस से जा रहा था परिवार, टायर फटने से पलटी बस, एक की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

कार के आगे आ गई नीलगाय :इस दौरान नेशनल हाइवे- 21 से जयपुर जाते समय जिले के सदर थाना क्षेत्र के भांडारेज के पास नेता प्रतिपक्ष की गाड़ी के आगे अचानक से नील गाय आ गई. ऐसे में अचानक से नील गाय रोड पर आने से चालक संतुलन खो बैठा. जिससे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं नेता प्रतिपक्ष के हादसे की सूचना मिलने के बाद दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, दौसा डिप्टी एसपी रवि शर्मा सहित कई अधिकारी भी जिला अस्पताल में पहुंचकर उनका हाल चाल जाना.

Last Updated : Jun 6, 2024, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details