हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका, रामनिवास राड़ा सहित कई कांग्रेस नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन - RAMNIWAS RADA JOINED BJP

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के कई नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. बुधवार को रामनिवास राड़ा सहित कई कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन किया.

Congress leader joined BJP
हिसार में कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2025, 3:01 PM IST

हिसार/चंडीगढ़:हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार बड़े झटके मिल रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस बीच हिसार विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास राड़ा ने भी बुधवार को चंडीगढ़ में बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. सीएम नायब सिंह सैनी ने गमछा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.

सीएम सैनी की अध्यक्षता में ज्वाइन किया बीजेपी:हिसार में रामनिवास राड़ा के साथ ही हिसार नगर निगम के पूर्व चेयरमैन बिहारीलाल राडा, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रोहित और हिसार लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रधान भूपेंद्र सहित दर्जन भर नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सभी को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.

रामनिवास राड़ा बीजेपी में शामिल (ETV Bharat)

सैलजा के हैं करीबी: दरअसल, रामनिवास राडा कुमारी सैलजा के नजदीकी थे. अभी हाल में इन्होंने कांग्रेस की ओर से हिसार से विधानसभा चुनाव लडा. हालांकि सावित्री जिदंल यहां से जीत हासिल की और रामनिवास को हार का सामना करना पड़ा. रामनिवास राडा ने मेयर चुनाव को लेकर ऐलान किया था कि वे हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर लिया.

बीजेपी को मिल सकता है फायदा:हिसार में कांग्रेस ने कृष्ण टीटू को मेयर का प्रत्याशी बनाया गया है. वो अग्रवाल समुदाय से है. बीजेपी ने प्रवीन पोपली को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है. रामनिवास राडा के बीजेपी में शामिल होने से प्रवीन पोपली की मजबूती बढेगी. इसका बीजेपी को लाभ मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:करनाल में कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने पर बोले मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा, कहा- पार्टी को नहीं पड़ता कोई फर्क, चुनाव मजबूती से लड़ेंगे - HARYANA MUNICIPAL ELECTION 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details