उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- सुना है राहुल गांधी विदेश जा रहे हैं - Congress leader Rahul Gandhi

बुधवार को कौशांबी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani in Kaushambi) ने कहा कि सुना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश जा रहे हैं. वो महिला खेल महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 7:03 PM IST

कौशांबी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा

कौशांबी:बुधवार को कौशांबी में केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची. वह यहां जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में महिला खेल महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. यहां उन्होंने कहा कि सुना है कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) विदेश जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां 10 वर्षीय छात्रा माया में उनको देश की राष्ट्रपति की छवि दिखायी दी.

कौशांबी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विजेता बालिकाओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया. साथ ही राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सुना है राहुल गांधी विदेश जा रहे हैं. मंझनपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद विनोद कुमार सोनकर ने सांसद खेल महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को आमंत्रित किया था. इस प्रोग्राम के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बालिकाओं की जमकर तारीफ की.

उन्होंने विजेता बालिका खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि गोल्ड मेडल जीतने वाली 10 वर्षीय माया में उनको देश की राष्ट्रपति मुर्मू की छवि दिखाई दी. गरीब और पिछड़े वर्ग की महिला अगर राष्ट्रपति बन सकती है, तो क्या पता एक दिन माया बड़े संवैधानिक पद पर विराजमान हो.

उन्होंने कहा कि मैं उस क्षेत्र से हूं, जहां पर लगभग 5 दशकों तक गांधी खानदान ने राज किया था. मैं बड़े फक्र से कहती हूं कि आज पहली बार 1 लाख 8 हजार परिवारों को घर मिला. अगर एक घर में 4 लोग रहते हैं, तो आप कल्पना करिए 4 से 5 लाख लोगों के पास पिछले पांच दशकों तक गांधी परिवार का राज में सिर पर छत तक नसीब नहीं हो रही थी. महिलाओं को पीड़ा न हो, इसके लिए हमने शौचालय बनवाए.

कांग्रेस ने सपा से अमेठी की सीट मांगी है, तो उन्होंने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि हमें जहां बोलना है बोलेंगे. अमेठी आइए वहीं बोलेंगे. वहीं राहुल गांधी के अमेठी आने के सवाल पर कहा कि सुना है, वो विदेश जा रहे हैं. 26 फरवरी से 1 मार्च तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं होगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश से वापस लौटने के बाद 2 मार्च को धौलपुर में फिर से यात्रा शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सपा-कांग्रेस का गठबंधन पक्का: यूपी में कांग्रेस को 17 सीटें, एमपी में सपा को एक सीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details