उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता के परिजनों के साथ करन माहरा और गणेश गोदियाल ने सरकार को घेरा, पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी का किया विरोध

Ankita Bhandari Murder Case कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और गणेश गोदियाल समेत नेताओं ने श्रीनगर पहुंचकर अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही उनके धरने को समर्थन दिया. इस दौरान उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड और पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार को घेरा.

Ankita Bhandari Murder Case
अंकिता भंडारी के परिजनों का धरना प्रदर्शन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 7, 2024, 7:20 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 10:56 PM IST

करन माहरा और गणेश गोदियाल का बयान

श्रीनगर/पौड़ी: श्रीनगर में अंकिता भंडारी के परिजनों का धरना प्रदर्शन जारी है. आज उन्होंने पिपलचोरी में धरना दिया. जहां उनके इस धरने को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और गणेश गोदियाल समेत तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन दिया. इस दौरान उन्होंने अंकिता के माता-पिता को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. उनका कहना था कि अगर अंकिता हत्याकांड में वकीलों की भी जरूरत होगी तो कांग्रेस पार्टी परिजनों की पूरी मदद करेगी. वहीं, कांग्रेस के नेताओं ने सरकार को भी जमकर कोसा.

पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर धरने पर बैठे अंकिता के परिजन

करन माहरा ने सरकार को घेरा:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में परिजनों की हर मदद करने वाले पत्रकार आशुतोष नेगी को जबरन सरकार फंसाने की कोशिश कर रही है. एससी एसटी केस में उनकी गिरफ्तारी की गई है. जबकि, उस केस पर राजस्व उपनिरीक्षक ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट लगाई थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे.

करन माहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पहले ही वनंत्रा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवा कर सबूत मिटाने की कोशिश की. यही वजह है कि अभी तक न तो यमकेश्वर विधायक पर कोई कार्रवाई हुई न ही सरकार वीआईपी का नाम बता रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरी घोषणा करने वाली सरकार अपराधियों को बचाने की फिराक में है, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी.

सरकार पर बरसे गणेश गोदियाल:वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार ने पत्रकार आशुतोष नेगी पर दूसरा मुकदमा तक दर्ज कर दिया है, जबकि उन्हें पुलिस सुरक्षा में ले जाया जा रहा था. इतनी सुरक्षा में अकेला आशुतोष नेगी पुलिस के कपड़े कैसे फाड़ सकता है और कैसे सरकारी काम में बाधा डाल सकता है? ये सरकार आंदोलनों को कुचलने वाली सरकार है.

अंकिता के भाई को नहीं दी नौकरी:गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी सरकार ने बेरोजगारों पर लाठियां भांजी. खुद सीएम धामी सोशल मीडिया में लिखते हैं कि उन्होंने ही वनंत्रा रिजोर्ट में बुलडोजर चलवाया, लेकिन किरकिरी होने पर उसे डिलीट भी किया. आज तक पीड़ित बच्ची ने नाम पर नर्सिंग कॉलेज का नाम नहीं रखा गया, न ही पीड़ित के भाई को ही सरकारी नौकरी दी गई. सरकार मात्र भाषणों तक सीमित रह गई है.

पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर धरने पर बैठे अंकिता के परिजन:एससी एसटी मामले में गिरफ्तार पत्रकार आशुतोष नेगी को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग को लेकर अंकिता के परिजनों ने पौड़ी श्रीनगर हाईवे पर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने सड़क के बीचों बीच जाम लगाकर यातायात भी रोक दिया. वहीं, अंकिता के परिजन समेत अन्य लोगों ने पत्रकार आशुतोष नेगी को रिहा करने की मांग रखी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 7, 2024, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details