उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता जोत सिंह गुनसोला की दावेदारी, जीत का किया दावा - Uttarakhand Politics News

Tehri Lok Sabha seat टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने अपनी दावेदारी पेश की है. साथ ही उन्होंने चुनाव जीतने का भी दावा किया है. उन्होंने कहा कि हाईकमान जिसको भी टिकट देगी, उसके साथ सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती से काम करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 13, 2024, 9:43 AM IST

Updated : Feb 13, 2024, 10:35 AM IST

टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता जोत सिंह गुनसोला की दावेदारी

मसूरी:कांग्रेस से पूर्व विधायक और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कांग्रेस पार्टी से टिहरी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी उन पर विश्वास कर टिकट देती है तो वह टिहरी लोकसभा की सीट जीत कर कांग्रेस को देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ने जा रही है.

टिहरी लोकसभा सीट से की दावेदारी:जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूत रूप से खड़े हैं और उनका पूरा विश्वास है कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीट जीत कर केंद्र में सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की टिहरी लोकसभा की सांसद कभी जनता के बीच नहीं दिखाई दी, ना ही उनके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए कुछ किया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हवा बना रही है कि कांग्रेस पार्टी काफी कमजोर है, लेकिन कांग्रेस पार्टी मजबूती से 2024 का चुनाव लड़ेगी.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव के लिए एक ही सीट पर कई नेताओं ने की दावेदारी, करन माहरा बोले- फीडबैक के बाद हाईकमान को भेजी जाएगी रिपोर्ट

कांग्रेस की मजबूती के लिए करेंगे काम:उन्होंने कहा कि टिहरी लोकसभा से पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़कर इस बार कांग्रेस भारी मतों से विजय होने जा रही है. कहा कि कांग्रेस हाईकमान जिसको भी टिकट देगी, उसके साथ सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती से काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बदरी विशाल की कृपा इस बार कांग्रेस पर होने जा रही है. जब वो विधायक थे तो उन्होंने 2010 में उत्कृष्ट विधायक का खिताब जीता था और सांसद बनने के बाद वो टिहरी लोकसभा की जनता का नाम रोशन कर उत्कृष्ट सांसद बनने का भी काम करेंगे.

Last Updated : Feb 13, 2024, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details