ऋषिकेश: नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हुए अभी महज दो दिन भी नहीं बीते हैं कि दल-बदल शुरू हो गया है. इसी क्रम में कांग्रेस के टिकट से पिछले चुनाव में पार्षद निर्वाचित होने वाले जगत सिंह नेगी ने एकाएक कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया है. वह अकेले नहीं गए हैं, बल्कि साथ में कांग्रेसी कहे जाने वाले पुष्कर सिंह बंगवाल को भी लेकर गए हैं.
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष बोले महेंद्र भट्ट से प्रभावित हुए जगत सिंह:कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश मियां की मानें तो, जगत सिंह के घर के नजदीक ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का निवास है, जिसके चलते उनके प्रभाव में आकर उन्होंने संभवत: यह कदम उठाया है. हालांकि, अचानक से स्थानीय राजनीति में बदले सियासी घटनाक्रम से अब संबंधित वार्ड में भी हलचल तेज हो गई है.