श्रीनगर:उत्तराखंड में निकाय चुनाव के साथ ही केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम दल अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. हालांकि, अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार रहने को कहा है. उनका कहना है कि कोई भी चुनाव छोटा या बड़ा नहीं होता है. सभी को मिलजुल कर पालिकाओं की छोटी सरकार के लिए काम करना होगा.
टिकट में युवाओं और महिलाओं को दें वरीयता:दरअसल, अपने एक दिवसीय प्रवास पर कोटद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता खासे उत्साहित नजर आए. हरीश रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि निकाय चुनाव को अभी कम ही समय बचा है. इसलिए कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दें. इस दौरान उन्होंने शीर्ष नेताओं को सलाह दी है कि आगामी निकाय चुनाव में महिलाओं और युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी पर जोर दिया जाए. उन्हें टिकट में वरीयता दी जाए.