धनबाद:जिले मेंकांग्रेस नेता अनोखे अंदाज में नजर आए. महात्मा गांधी के वेशभूषा धारण कर और गले में लहसुन प्याज और आलू की माला पहनकर कांग्रेस नेता सड़कों पर भ्रमण करते रहे और महंगाई का अनोखे अंदाज में विरोध किया.
धनबाद कांग्रेस के जिला प्रवक्ता इजहार बिहारी ने कहा कि इन दिनों आम लोग जो महंगाई की मार झेल रहे हैं, इसलिए वे विरोध कर रहे हैं. वे धोती लपेटे हाथों में डंडा लिए महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण कर धनबाद की सड़कों पर भ्रमण करते रहे. इस दौरान सड़कों से होते हुए वे गांधी सेवा सदन पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष खुद को नतमस्तक किया.
मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता इजहार बिहारी ने कहा कि गांधी जी के भेष में और गांधी जी के देश में यह महंगाई का विरोध है. हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि आपने बहुत से बिल लाएं, आपका स्वागत है. एक महंगाई और बेरोजगारी पर भी बिल लाएं, हम लोग और गरीब जनता को राहत पहुंचाए. दस वर्षों से जनता महंगाई से परेशान हैं. इस दौरान उन्होंने यह शेप भी पढ़ा 'यह महंगाई डायन आखिर कहां से आई, इसे क्यों मौत ना आई'.