भिवानी : लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन करने वाले हिसार लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को अप्रत्यक्ष तौर पर बड़ी नसीहत दे डाली है. बृजेंद्र सिंह ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों के होने वाले सर्वे को लेकर सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सिर्फ सर्वे के आधार पर किसी को टिकट देना सही नहीं है.
बृजेंद्र सिंह ने क्या कहा ? : कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने सिर्फ सर्वे के आधार पर टिकट बांटने को गलत करार देते हुए कहा कि सर्वे के आधार टिकट बांटना किसी भी मायने में सही नहीं है, क्योंकि सर्वे मैनीपुलेट हो जाते हैं. ऐसे में सिर्फ सर्वे के भरोसे ना रहते हुए योग्य उम्मीदवार को टिकट दिए जाने के लिए जरूरत है. साथ ही टिकट दिए जाने से पहले बड़े नेताओं की राय भी ली जानी चाहिए. आपको बता दें कि टिकट कटने के डर से बृजेंद्र सिंह ने अपने पिता बीरेंद्र सिंह के साथ पार्टी चेंज करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया था लेकिन कांग्रेस से उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं दिया गया. अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में उनके इस बयान की टाइमिंग को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं.
चुनाव से पहले ईडी की छापेमारी क्यों ? :वहीं हरियाणा में चुनावी से पहले कांग्रेस विधायकों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर बोलते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले ही ऐसी छापेमारी क्यों की जाती है. पहले ये छापेमारी क्यों नहीं होती, ये बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों पर की जा रही छापेमारी लोगों को बरगलाने के लिए की जा रही है. जनता सब जानती है और बीजेपी को आने वाले चुनाव में नुकसान उठाना पड़ेगा.