देहरादून:लोकसभा चुनाव से पहले धामी सरकार में समान नागरिक संहिता को लागू करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 3 फरवरी को कैबिनेट बैठक बुलाई है. जबकि, 2 फरवरी को यूसीसी के लिए गठित कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. जिस पर 3 फरवरी को कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी. वहीं, सरकार 6 फरवरी को यूसीसी बिल विधानसभा में पेश करेगी. वहीं, मामले पर उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर निशाना साधा है.
पहले मजबूत लोकपाल लाने की बात कही, अब यूसीसी की बात हो रही:उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का कहना है कि यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड को सही मायने में समान नागरिक संहिता कानून कहा जाता है. ऐसे में क्या सरकार नाम के हिसाब से सार्थक ड्राफ्ट बना रही है? उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए पहले सरकार ने उत्तराखंड में मजबूत लोकपाल लाने की बात की थी. अब यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की बात की जा रही है.