उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता अविनाश पांडेय बोले; विपक्ष को आतंकित कर रहे प्रधानमंत्री, भाजपा की कठपुतली न बनें मायावती - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी बीच वाराणसी पहुंचे कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने भाजपा और प्रधानमंत्री पर हमला बोला है.

वाराणसी में कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस.
वाराणसी में कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस. (फोटो क्रेडिटः ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 4:36 PM IST

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस नेता अविनाश पांडेय. (VIDEO: ETV BHARAT)

वाराणसीःलोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में वाराणसी पहुंचेकांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी के लोग डरे हुए हैं और डर-आतंक का माहौल बनाकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं. अमेठी में भाजपा के गुंडों ने तोड़फोड़ की है. देश के प्रधानमंत्री जनता और विपक्ष को आतंकित कर रहे हैं.' अविनाश पांडेय ने बसपा प्रमुख मायावती पर भी भाजपा का समर्थन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मायावती भाजपा की कठपुतली न बनें.


भाजपा के गुंडे फैला रहे अराजकताःअविनाश पांडेय ने कहा कि दो दिन पहले रायबरेली और अमेठी में नामांकन भरा गया. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ही हजारों-लाखों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन भरा गया. अमेठी में जिस जोश और उत्साह के साथ केएल शर्मा का नामांकन हुआ है, वह बताता है कि वहां के युवा और जनता बदलाव चाहती है. अमेठी के अंदर शहर में लगभग दस गाड़ियों को तोड़-फोड़ कर भारतीय जनता पार्टी के गुंडों द्वारा कल रात अराजकता फैलाने का कार्य किया गया है.

अमेठी की जनता को डराया जा रहाःअविनाश पांडेय ने कहा कि, लोकतंत्र में चुनाव लोगों की इच्छानुसार और उनके मतानुसार होना चाहिए. मगर मतदाताओं और विपक्ष को पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकित कर रहे हैं. वे सोचते हैं कि अमेठी के लोगों को भी आतंकित कर हारती हुई इस बाजी को वे जीत लेंगे. इस घटना की मैं निंदा करता हूं और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि इसका जवाब हमें गांधीजी की शांतिप्रिय तरीके से देना है. कानून को उनका काम करने दें.

जनता राहुल गांधी की ओर आशा से देख रहीःअविनाश पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी ने बीते दस वर्षों में बिना खौफ और अपनी जान और सुरक्षा की परवाह किए बगैर जिस प्रकार से देश वासियों में भारत जोड़ो आंदोलन के माध्यम से एक जागरुकता लाया है. आज देश का किसान, देश का युवा, देश की नारी शक्ति बहुत ही आशा और उम्मीद के साथ राहुल गांधी की ओर देख रही है. जिस प्रकार से कुछ बसपा जैसे दल इस चुनाव में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं, यह निश्चित रूप से भाजपा को मदद करने के लिए कार्य कर रही हैं. आज यह चुनाव हार और जीत का नहीं है. राहुल गांधी और हमारा संगठन आज संविधान को बचाने के लिए सड़कों पर उतरा है.

भाजपा संविधान बदलने की बात खुले रूप में कह रहीःअविनाश पांडेय ने कहा कि 'हम आशा करते हैं कि मायावती इस बात को समझेंगी कि भारतीय जनता पार्टी की कठपुतली बनने से बेहतर होगा कि वो इस गठबंधन के मंसूबे को समझेंगी. आज भाजपा संविधान को बदलने की बात खुले रूप में कह रही है. संविधान अगर नहीं बचेगा तो हमारे अधिकार छीन लिए जाएंगे. इस देश में एक भाषा, एक धर्म, एक पहनावा इस प्रकार की चीजें हम सभी को भुगतनी होंगी. अगर संविधान बदलता है को हमारा रिजर्वेशन पूरी तरीके से खत्म कर दिया जाएगा. इस देश के एससी, एसटी, दलित, अल्पसंख्यक को दी हुई जो विशेष सुविधाएं हैं उन सभी का हनन किया जाएगा'.


कांग्रेस का दावा, तीसरे चरण में इंडी गंठबंधन 62 सीटों पर स्थिति मजबूत
वहीं, लखनऊ में कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि तीसरे चरण की 95 सीटों में से वर्तमान में 82 सीटें बीजेपी गठबंधन के पास है. बीजेपी गठबंधन को इन सीटों पर बढ़त बनाने की कोई गुंजाइश ही नहीं बची है. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण की सीटों में गुजरात की 26 में से 26 बीजेपी के पास, मध्यप्रदेश की 9 में से 9 बीजेपी के पास, बिहार की 5 में से 5 बीजेपी गठबंधन के पास, छत्तीसगढ़ की 7 में से 6 बीजेपी के पास, कर्नाटक की 14 में से 14 बीजेपी के पास, महाराष्ट्र की 11 में से 9 बीजेपी गठबंधन के पास और उत्तर प्रदेश की 10 में से 8 बीजेपी के पास है. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण की 95 सीटों में से केवल 19 सीटों पर ही BJP गठबंधन मज़बूत दिख रहा है. 62 सीटों पर कांग्रेस गठबंधन बेहद मज़बूत स्थिति में है. तीसरे चरण की 14 सीटों पर क्षेत्रीय दल और अन्य निर्दलीय उम्मीदवार जीत दर्ज करा सकते हैं. पहले और दूसरे चरण में बुरी तरह से पिछड़ चुकी बीजेपी तीसरे चरण के लिए क्या ख़ास रणनीति बनाकर चुनाव मैदान में उतरती है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी को उम्मीद थी कि वह पहले और दूसरे चरण में निर्णायक बढ़त बना लेगी, लेकिन दांव उल्टे पड़ गये.

7 राज्यों में 95 सीटों पर कल होगा मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे फेज के लिए 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 95 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इस फेस में बीजेपी को भारी नुकसान होने जा रहा है. तीसरे चरण में गुजरात की 25 सीटों के अतिरिक्त कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तरप्रदेश की 10, मध्यप्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, असम की 4, पश्चिम बंगाल की 4, दादर नगर हवेली की 2, गोवा की 2 और जम्मू कश्मीर की 1 सीट के लिए मतदान होना है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस ने तैयार की जीत की रणनीति, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को सौंपी गई अमेठी और रायबरेली की जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details