उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी बांड पर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, अभय दुबे बोले- भाजपा ने चंदे के नाम पर बनाई सबसे भ्रष्ट योजना - Electoral Bond - ELECTORAL BOND

अभय दुबे बोले- हमने बार-बार कहा कि यह योजना भाजपा सिर्फ अपने फायदे के लिए और चुनावी चंदे में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए ला रही है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस योजना को खारिज करने के बाद कांग्रेस पार्टी का मत सही साबित हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 7:47 PM IST

कांग्रेस प्रवक्त अभय दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा पर निशाना साधा.

लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2 जनवरी 2018 से अधिसूचित इलेक्टोरल बांड योजना आजाद भारत में चुनावी चंदे की सबसे बड़ी भ्रष्ट योजना बन गई है. भाजपा की ओर से सफेद तरीके से काला धन एकत्र करने की एक अपारदर्शी योजना बनाई गई. जो सरकारी शक्तियों के दुरुपयोग का नया नमूना बन गई है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय नेहरू भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में अभय ने कहा कि 15 फरवरी 2024 को सर्वोच्च न्यायालय के पांच न्यायमूर्तियों की एक पीठ में इस योजना को एक मत से संवैधानिक करार देते हुए इसे खारिज कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने शुरू से ही इस चंदे के काले धन का विरोध किया था.

हमने बार-बार कहा कि यह योजना भाजपा सिर्फ अपने फायदे के लिए और चुनावी चंदे में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए ला रही है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस योजना को खारिज करने के बाद कांग्रेस पार्टी का मत सही साबित हुआ है.

अभय दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला करने का काम किया है. समूची अर्थव्यवस्था को संकट में डालने का काम किया, भारत में हजारों करोड रुपए की लूट चंदे के रूप में की गई है. इलेक्ट्रेल बॉन्ड का सबसे बड़ा विरोध कांग्रेस ने किया था, कांग्रेस द्वारा तीन पत्र लिखे गए थे.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस योजना पर ताला लगाकर यह सिद्ध कर दिया है कि भाजपा चोट दरवाजे से चंदे के धंधे के काले खेल को कर रही है. यही नहीं मोदी सरकार एसबीआई को कोर्ट में आदेश के बाद भी इलेक्ट्रॉन बंद से संबंधित सूचनाओं को साझा करने से रोक रही थी.

सरकार सारी सूचनाओं को आगामी 30 जून यानी चुनाव संपन्न होने तक छुपाने का प्रयास कर रही थी लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के दबाव के बाद जब एसबीआई ने इलेक्टरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करनी पड़ी तो भाजपा की चार भ्रष्ट नीतियों सबके सामने आ गई है.

इसमें चंदा दो धंधा लो, हफ्ता वसूली, रिश्वत लेने का नया तरीका और फर्जी कंपनियों के माध्यम से चंदा वसूली शामिल है. उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि क्या चुनावी बांड दान कर हासिल किए गए इन प्रोजेक्ट में घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल से भारतीयों के जान जोखिम में नहीं डाली गई?

फार्मा कंपनियों द्वारा चुनावी बांड देखकर खराब दवाइयां को बनाने और निर्यात करने की अनुमति प्रदान की गई? क्या भारत के दवा निर्यातकों ने चुनावी बांड के बदले खराब दावों को बाजार में लाने की अनुमति दी गई?

क्या सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर चुनावी चंदा जमा किया है? क्या सरकार ने उद्योगपतियों और व्यापारियों में डर पैदा कर उनसे चुनावी चंदा लिया है? उन्होंने कहा कि इस तरह के कई सवाल अब देश के सामने खड़े हैं. उन्होंने की एसबीआई में जो इलेक्ट्रोल बंद की रिपोर्ट रखी है.

उसमें भारत सरकार को भारी लाभ प्राप्त हुआ है. उदाहरण के तौर पर मैदा इंजीनियर एंड इंफ्रा ने अप्रैल 2023 में 140 करोड़ डोनेट किया और ठीक 1 महीने बाद उसे 14400 करोड रुपए का ठाड़े बोरीवली ट्विन टनल प्रोजेक्ट सरकार दे दिया.

ठीक है उन्होंने कहा कि भाजपा की हफ्ता वसूली नीति बेहद सरल है. ईडी सीबीआई आईटी के माध्यम से किसी कंपनी पर छाप मारो और फिर कंपनी की सुरक्षा के लिए हफ्ता मांगो उदाहरण के लिए फ्यूचर गेमिंग एंड होटल पर 2 अप्रैल 2022 को ईडी ने छापा मारा और 5 दिन बाद 7 अप्रैल को उन्होंने इलेक्टरल बॉन्ड में 100 करोड़ रुपए का दान किया.

अक्टूबर 2023 में आईटी विभाग में इस कंपनी पर छापा मारा और उसी महीने उन्होंने इलेक्टरल बॉन्ड में 65 करोड रुपए दान की. अभय दुबे ने मोदी सरकार से पूछा कि क्या फर्जी कंपनियों के खिलाफ अभियान छेड़ने का दावा करने वाली मोदी जी क्या फर्जी कंपनियों के माध्यम से चुनावी चंदा लेते हैं?

उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार गला घोटो और राज करो की नीति पर काम कर रही है कांग्रेस पार्टी के खातों को अविधिक तरीके से चीज करना लोकतंत्र की हत्या है.

ये भी पढ़ेंः तीन दशक से यहां योगी और मठ का दबदबा, क्या हेरोइन के सहारे किला भेद पाएगी सपा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details