फरीदाबाद: जनसंदेश पदयात्रा (Jan Sandesh Yatra in Faridabad) के तहत कुमारी शैलजा फरीदाबाद पहुंची. जहां उन्होंने सेक्टर 19 से सेक्टर 28 चौक तक पदयात्रा निकाली. यहां भी कांग्रेस में गुटबाजी देखी गई. हुड्डा गुट का कोई भी नेता इस यात्रा में नजर नहीं आया. जनसंदेश पदयात्रा के आखिरी पड़ाव पर कुमारी सैलजा ने भारी संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुए जनता का धन्यवाद किया.
सैलजा की बीजेपी पर निशाना: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि यात्रा के दौरान हमें जनता का दर्द समझना है और पहचाना है. उन्होंने कहा कि जैसे राहुल की यात्रा के दौरान आप उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चले थे. वैसे ही आप सबको चलना है. भाजपा पर हमलावर होते हुए सैलजा ने कहा कि भाजपा का 10 साल का शासन नहीं बल्कि कुशशन था और भाजपा ने बाबा फरीद की नगरी फरीदाबाद को फकीरों की नगरी बना दिया गया.
फरीदाबाद में जनसंदेश पदयात्रा: सैलजा ने कहा कि 1947 के बंटवारे में इस नगरी को नेहरू जी ने बसाया था. जो आज रो रही है और यहां गरीब की कोई सुनता नहीं और आम लोगों का जीवन दुश्वार गया है. कुमारी सैलजा ने कहा कि लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं. चाहे वो सीवर, बिजली, पानी या सड़क हो. उन्होंने कहा आज प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला हुआ है और छोटी मछली के अलावा बड़ी मछली उनके हाथ नहीं आती.