हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, भूपेंद्र हुड्डा का दावा- पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाएगी कांग्रेस

Congress Jan Aakrosh Rally In Charkhi Dadri: चरखी दादरी में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली हुई. रैली को संबोधित करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा और इस बार हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया. दीपेंद्र हुड्डा ने भी हरियाणा सरकार पर निशाना साधा.

Congress Jan Aakrosh Rally In Charkhi Dadri
Congress Jan Aakrosh Rally In Charkhi Dadri

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 10, 2024, 9:22 AM IST

चरखी दादरी: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईडी द्वारा की गई पूछताछ को लेकर कहा कि ईडी अपना काम कर रही है और हम अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमने गलत नहीं किया, तो क्यों डरें. उन्होंने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. हमें न्याय जरूर मिलेगा. हरियाणा बजट को लेकर पूछे गए सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार पर कोई विश्वास नहीं है.

'गठबंधन सरकार ने जनता को किया परेशान': पूर्व सीएम ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी भाजपा जनविरोधी वाला बजट लेकर आएगी. विकास की जगह गठबंधन सरकार ने जनता को परेशान किया है, इस सरकार से हर वर्ग का विश्वास उठ चुका है. भूपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि अब आने वाला समय कांग्रेस का है और हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

दरअसल कांग्रेस ने चरखी दादरी में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया था. रैली में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हरियाणा को 10 साल पीछे धकेलने में गठबंधन सरकार ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हरियाणा को नंबर वन बनाया था. इसकी शुरुआत स्वर्गीय पूर्व सीएम बंसीलाल ने अपने कार्यकाल में की थी.

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार का दावा: उन्होंने कहा कि बंसीलाल से प्रेरणा लेकर हमने उनके सपनों को पूरा किया और अपने 10 साल के कार्यकाल में दादरी के साथ पूरे हरियाणा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि हरियाणा विकास से पिछड़ रहा है. इस बात की टीस मन में है. अब जनता के सहयोग से कांग्रेस की सरकार बनाकर दोबारा से हरियाणा को विकास की पटरी पर लाएंगे.

पूर्व सीएम ने कहा कि एमएसपी को लेकर कांग्रेस ने नीति बनाई थी, भाजपा ने सबको बर्बाद करने में अहम भूमिका निभाई है. आमदनी दोगुनी करने की बजाये लागत दोगुनी कर किसानों की कमर तोड़ी है, इसलिए फिर से किसान आंदोलन की राह पर हैं. वहीं सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने 5 साल तक कोई भर्ती नहीं की, बल्कि 30 से ज्यादा भर्ती घोटाले कर दिए.

'हरियाणा में भ्रष्टाचार का बोलबाला': एचपीएससी दफ्तरों में खुलेआम रिश्वत पकड़ी गई. इक्का दुक्का कोई छोटी भर्ती लिस्ट आ भी गई, तो उसमें हरियाणा से ज्यादा अन्य प्रदेशों के लोगों को जगह मिल रही है. दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. जिससे जनता दुखी हो गई है. लिहाजा आने वाले समय में प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तैयार है. दीपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस में नहीं बल्कि भाजपा में गुटबाजी है.

उन्होंने जेजेपी को डूबता जहाज बताया. दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस के कार्यक्रमों से गठबंधन सरकार की नींद उड़ी हुई है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और हरियाणा में भी कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें- सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग और फिरौती मामला, भूपेंद्र हुड्डा बोले- सत्ता में बैठे लोगों को खुद की सुरक्षा की चिंता

ये भी पढ़ें- लोकसभा के 'रण' में 10 सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती, 362 नेताओं ने ठोंकी दावेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details