चरखी दादरी: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईडी द्वारा की गई पूछताछ को लेकर कहा कि ईडी अपना काम कर रही है और हम अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमने गलत नहीं किया, तो क्यों डरें. उन्होंने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. हमें न्याय जरूर मिलेगा. हरियाणा बजट को लेकर पूछे गए सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार पर कोई विश्वास नहीं है.
'गठबंधन सरकार ने जनता को किया परेशान': पूर्व सीएम ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी भाजपा जनविरोधी वाला बजट लेकर आएगी. विकास की जगह गठबंधन सरकार ने जनता को परेशान किया है, इस सरकार से हर वर्ग का विश्वास उठ चुका है. भूपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि अब आने वाला समय कांग्रेस का है और हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
दरअसल कांग्रेस ने चरखी दादरी में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया था. रैली में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हरियाणा को 10 साल पीछे धकेलने में गठबंधन सरकार ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हरियाणा को नंबर वन बनाया था. इसकी शुरुआत स्वर्गीय पूर्व सीएम बंसीलाल ने अपने कार्यकाल में की थी.
हरियाणा में कांग्रेस की सरकार का दावा: उन्होंने कहा कि बंसीलाल से प्रेरणा लेकर हमने उनके सपनों को पूरा किया और अपने 10 साल के कार्यकाल में दादरी के साथ पूरे हरियाणा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि हरियाणा विकास से पिछड़ रहा है. इस बात की टीस मन में है. अब जनता के सहयोग से कांग्रेस की सरकार बनाकर दोबारा से हरियाणा को विकास की पटरी पर लाएंगे.