कोरबा में बोले सीएम साय, डूबता जहाज है कांग्रेस, मतदान से पहले कांग्रेस में मचा कोहराम - LOK SABHA ELECTION 2024
कोरबा लोकसभा सीट पर जीत के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. खुद मुख्यमंत्री लगातार कोरबा का दौरा कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं.
कोरबा:बस्तर में पहले चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया. तीसरे चरण में कोरबा लोकसभा सीट पर मतदान होना है. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से कोरबा लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला जोरदार है. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ओर से महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. कोरबा लोकसभा सीट का चुनाव दोनों पार्टियों के लिए नाक का सवाल बन गया है. गुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय शहर के घंटाघर ओपन थियेटर पहुंचे थे. सीएम ने यहां सभा करते हुए बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय को जिताने की अपील जनता से की.
सीएम ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज:शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री दूसरे दिन कोरबा दौरे पर पहुंचे. सीएम ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर जमकर सियासी प्रहार किया. सीएम ने कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है. कांग्रेस पार्टी अपना अस्तित्व खोते जा रही है.
कांग्रेस की हालत खराब हो रही है. कांग्रेस रुपी जहाज में छेद हो गया है. कांग्रेस कभी भी डूब सकती है. कांग्रेस के डूबते जहाज को देखकर जो लोग खुद को बचाना चाहते हैं वो बीजेपी में आ रहे हैं. आज नगर पालिका परिषद दीपका की अध्यक्ष भाजपा में आईं हैं. इसी तरह बड़े-बड़े लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में आ रहे हैं. - सीएम विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस है मजबूत:2019 लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को 11 में से 9 सीटें मिली थी. बस्तर और कोरबा की सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. इस बार बीजेपी की कोशिस है कि वो कोरबा और बस्तर की सीट पर कब्जा जमाए. खासकर कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत मानी जा रही है. पार्टी चाहती है कि जहां पर पार्टी कमजोर है उन जगहों पर प्रचार में फोकस किया जाए. इसलिए खुद सीएम दो दिनों के भीतर दो बार कोरबा का दौरा कर चुके हैं.