पलामू: अगले कुछ दिनों में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. विधानसभा चुनाव को लेकर इंडी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हुआ है. पलामू में पांच विधानसभा क्षेत्र है, किसी भी विधानसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन से जुड़ा कोई विधायक नहीं है. कांग्रेस, राजद और जेएमएम पलामू की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे है.
कांग्रेस और जेएमएम के बीच डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक दावेदारी है, दोनों इस सीट को छोड़ना नहीं चाहते हैं. कांग्रेस डालटनगंज सीट के लिए अधिक मुखर हुई है और लगातार यह बोल रही है कि जीतने वाले प्रत्याशी को ही चुनाव लड़वाया जाएगा. पलामू में सीट शेयरिंग से पहले कांग्रेस के दावे को लेकर ईटीवी भारत ने जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक से बातचीत की. बिट्टू पाठक ने ईटीवी भारत को बताया कि कांग्रेस का सभी सीटों पर दावा है लेकिन पार्टी डालटनगंज, बिश्रामपुर और पांकी पर सबसे अधिक मजबूत है. पार्टी की छत्तरपुर और हुसैनाबाद के लिए दावेदारी है, शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की जा रही है.
हल्की बात नहीं करते! कांग्रेस ही लड़ेगी डालटनगंज विधानसभा सीट
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि वह हल्की बातें नहीं करते हैं. डालटनगंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस ही चुनाव लड़ेगी. किसी की गलती के कारण पिछली बार चुनाव हारे थे, जनता ने अपार समर्थन दिया था. गलती के कारण ही पांच वर्ष तक विपक्ष का विधायक रहा है. इस बार कोई हारने वाले प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ेगा जीतने वाले प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेंगे.