नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भले ही इंडिया गठबंधन के तहत दिल्ली की सात में से तीन सीटों पर लड़े चुनाव को हार गई हो लेकिन अब वो अगले साल 2025 के विधानसभा चुनाव में कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं हैं. दरअसल, कांग्रेस फिलहाल 25 ऐसी विधानसभा सीटों पर पूरा फोकस कर रही है जोकि वह इस बार लोकसभा चुनाव और पिछले चुनावों में बहुत कम वोटों के मार्जिन के साथ हारी है. इसके चलते कांग्रेस इन 25 सीटों पर चुनावों से काफी पहले ही अपने कैंडिडेट्स का ऐलान करने की तैयारी में है. यह प्रदेश कांग्रेस पार्टी की ओर से लीक से हटकर उठाया जाने वाला अलग तरह का कदम होगा.
इस बीच देखा जाए तो कांग्रेस ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव को आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था. दोनों पार्टियों के बीच इंडिया गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा हुआ था जिसके चलते कांग्रेस ने सात में 3 सीटों पर अपनी पार्टी के सिंबल पर प्रत्याशी उतारे थे. कांग्रेस ने चांदनी चौक, नॉर्थ ईस्ट और नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. इन तीनों सीटों पर कांग्रेस ने अच्छा और मजबूत चुनाव लड़ा है जिसको लेकर प्रदेश नेतृत्व काफी उत्साहित है. लोकसभा चुनाव में हार के कारणों का मंथन किया जा रहा है और विश्लेषण किया जा रहा है कि आखिर इसको आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस तरह से भुनाया जा सके.
25 सीटों पर कांग्रेस का पूरा फोकस
कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 70 में से 25 ऐसी सीटों पर पूरा फोकस कर रही है जिसमें उसको अच्छा वोट हासिल हुआ है. इन विधानसभाओं में संगठन को ग्राउंड लेवल पर और मजबूत करने की तैयारी में है. इसको लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवेन्द्र यादव और पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं व संगठन पदाधिकारियों के बीच कई मीटिंग भी हुई हैं. कांग्रेस जिन 25 सीटों पर अपना पूरा फोकस बनाए हुए उनमें वो सीटें ज्यादा शामिल हैं जहां पर उनको मामूली अंतर से हार मिली है.
इन सभी पहलुओं पर विचार विमर्श करने के बाद पार्टी इन सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव से महीनों पहले ही अपने कैंडिडेट घोषित करने की तैयारी में है. दिल्ली कांग्रेस के सीनियर लीडर इन सीटों को मिशन-2025 के तहत दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 'फोकस सीटों' के रूप में देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें-मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवारों को अनियमितताओं का संदेह, पार्टी प्रदान करेगी कानूनी सहायता
70 में से 62 विधानसभा सीटों पर AAP काबिज