चंडीगढ़ :हरियाणा में 3 महीने के अंदर चुनाव होने हैं जिसे देखते हुए तमाम तमाम राजनीति दलों ने कम कसते हुए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी इलेक्शन को लेकर पूरी तरह से एक्टिव मोड में है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं और इसके लिए आवेदन राशि भी सुनिश्चित कर दी गई है जो कि नॉन रिफंडेबल होगी.
विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन की फीस तय :हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उदय भान ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जनरल कैटेगरी से आवेदन करने के लिए 20 हजार रुपए की फीस होगी. वहीं आरक्षित सीट से आवेदन फीस 5 हजार रुपये तय की गई है. इसके साथ ही सामान्य सीट से अगर महिला, अनुसूचित जाति या पिछड़ा वर्ग से संबन्धित कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता या नेता आवेदन करता है तो उसे भी 5 हजार रुपए फीस के तौर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करवाने होंगे. आवेदन करने वाले को ये राशि डिमान्ड ड्राफ्ट के जरिए ही देनी होगी.
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मिलेगा आवेदन पत्र : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि आवेदन करने के इच्छुक कांग्रेस कार्यकर्ता निर्धारित आवेदन पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. ये आवेदन पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 5 जुलाई से उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित कर दी गई है.