दिल्ली/सिरसा/भिवानी: हरियाणा से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी आज बीजेपी में शामिल हो गयी. उनके शामिल होने के बाद हरियाणा कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति फिर चर्चा में आ गयी है. राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौरा शुरू हो गया है.
किरण के साथ ज्यादती हुई: पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, "यह दुख की बात है. इससे पार्टी को नुकसान जरूर होगा. मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि अगर उनकी बेटी को टिकट मिलता तो वह प्रचंड बहुमत से जीततीं. मुझे नहीं पता कि उनके पार्टी के छोड़ने के क्या कारण है लेकिन उनके साथ ज्यादती हुई है, इसमें कोई दो राय नहीं है."
जेपी नड्डा से की मुलाकात: बीजेपी में शामिल होने के बाद किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. उन्होंने लिखा कि "आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान क्षेत्र व हरियाणा के हित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा की".