हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किरण चौधरी के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस में खलबली, कुमारी सैलजा ने कहा- उनके साथ ज्यादती हुई है, पार्टी को होगा नुकसान - Kiran and Shruti joined BJP - KIRAN AND SHRUTI JOINED BJP

Kumari Selja supported Kiran Chaudhary: हरियाणा कांग्रेस की कद्दावर नेता रही किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी आज बीजेपी मेें शामिल हो गयी. बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस में हलचल तेज हो गयी है. सिरसा सांसद कुमारी सैलजा किरण चौधरी का समर्थन करते हुए कहीं की उनके साथ ज्यादती हुई है.

किरण चौधरी को मिला कुमारी सैलजा का साथ
किरण चौधरी को मिला कुमारी सैलजा का साथ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 19, 2024, 2:56 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 3:45 PM IST

दिल्ली/सिरसा/भिवानी: हरियाणा से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी आज बीजेपी में शामिल हो गयी. उनके शामिल होने के बाद हरियाणा कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति फिर चर्चा में आ गयी है. राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौरा शुरू हो गया है.

किरण के साथ ज्यादती हुई: पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, "यह दुख की बात है. इससे पार्टी को नुकसान जरूर होगा. मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि अगर उनकी बेटी को टिकट मिलता तो वह प्रचंड बहुमत से जीततीं. मुझे नहीं पता कि उनके पार्टी के छोड़ने के क्या कारण है लेकिन उनके साथ ज्यादती हुई है, इसमें कोई दो राय नहीं है."

जेपी नड्डा से की मुलाकात: बीजेपी में शामिल होने के बाद किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. उन्होंने लिखा कि "आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान क्षेत्र व हरियाणा के हित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा की".

भिवानी में जश्न: बीजेपी ज्वाइन करते ही किरण चौधरी के भिवानी स्थित निवास पर कांग्रेस पार्टी का झंडा, होर्डिंग और बैनर हटा दिया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल व डीजे की धून पर नाचकर जश्र भी मनाया. कार्यकर्ताओं ने किरण चौधरी को बधाई दी तथा खुशी जताई. उन्होंने कहा कि किरण चौधरी के माध्यम से अब रुके हुए काम तेजी के साथ होंगे और इससे हरियाणा प्रदेश में विकास होगा. समर्थकों ने कहा कि किरण चौधरी का यह निर्णायक व अच्छा फैसला है.

ये भी पढ़ें:किरण चौधरी बेटी श्रुति चौधरी संग बीजेपी में शामिल, बोली- तीसरी बार हरियाणा में बनाएंगे बीजेपी सरकार - Kiran Chaudhary joined BJP

ये भी पढ़ें:छूटा "हाथ"...अब "कमल" का साथ !...किरण चौधरी और श्रुति चौधरी बीजेपी में होंगी शामिल - Kiran Choudhary Join BJP

Last Updated : Jun 19, 2024, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details