झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की बैठक, बनाई जाएगी अलग-अलग कमिटियां, पर्यवेक्षक की भी होगी नियुक्ति - JHARKHAND MUNICIPAL ELECTION

नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई. बैठक में सदस्यीय समिति का गठन के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

congress-held-meeting-for-jharkhand-municipal-elections-in-ranchi
कांग्रेस की बैठक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2025, 9:12 AM IST

रांची:दिल्ली से लौटने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नगर निकाय चुनाव को लेकर विशेष बैठक की. उन्होंने कहा कि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने में नगर निगम चुनाव अहम भूमिका निभाते हैं. गांव की सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्रों में विकासोन्मुखी तरीके से काम करती है, वहीं नगर निकाय शहरी विकास का रास्ता खोलता है.

कई कमेटियों का होगा गठन

कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव के सफल संचालन के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा 11 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया जाएगा. नगर निगम क्षेत्र के लिए 9, नगर परिषद के लिए 5 और नगर पंचायत के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन जल्द ही किया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे, जो उक्त क्षेत्रों में जाकर प्रत्याशी चयन, बूथ कमेटी, वार्ड कमेटी, पंचायत कमेटी के महत्व को देखेंगे और वहां के स्थानीय लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का काम करेंगे. ताकि उक्त चुनाव में कांग्रेस अपनी जीत की अधिकतम हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सके.

बैठक में ये नेता शामिल हुए

इस बैठक में केएन त्रिपाठी, रवींद्र सिंह, भीम कुमार, सुल्तान अहमद, शमशेर आलम, राकेश सिन्हा, जगदीश साहू, शमशेर आलम 'धनबाद', मो. रियाज, महेंद्र मिश्रा, पप्पू अज़हर, सतीश पॉल मुंजनी, बिनय सिन्हा दीपू, राजन वर्मा, आलोक दुबे, शांतनु मिश्रा, डॉ. राजेश गुप्ता छोटू, गजेंद्र सिंह, जमील अख्तर, नागेंद्र प्रसाद, राकेश महतो, कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में अन्य नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:झारखंड में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, शहर की सरकार में अपने लोगों की भागीदारी के लिए रस्साकशी शुरू

ये भी पढ़ें:झारखंड हाईकोर्ट का फैसला आते ही नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत गर्म! जानें, किसने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details