बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एमएलसी चुनाव में कांग्रेस को सीट नहीं मिलने पर शकील अहमद ने दी सफाई -'राज्यसभा में कांग्रेस को महागठबंधन ने किया था सपोर्ट' - बिहार में एमएलसी चुनाव

बिहार विधान परिषद के 11 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आज महागठबंधन की तरफ से राबड़ी देवी सहित पांच उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया. महागठबंधन में इस बार कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी गई है. पार्टी में इसको लेकर नाराजगी भी है. कांग्रेस के बिहार विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने इस पर सफाई दी है. पढ़ें, विस्तार से.

शकील अहमद खान
शकील अहमद खान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 3:53 PM IST

शकील अहमद खान, कांग्रेस विधायक दल के नेता

पटना: कांग्रेस के बिहार विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि एमएलसी चुनाव में कांग्रेस को सीट नहीं मिलने से कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि0 राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के पास केवल 19 विधायक थे. चुनाव जीतने के लिए 35 विधायक चाहिए थे. सहयोगी दलों ने मदद की थी. उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में कांग्रेस के 17 विधायक के होने का मामला नहीं है, सहयोगी दलों के साथ सहमति का मामला है. सबकी सहमति से फैसला हुआ है.

"महागठबंधन में तीन घटक दल हैं. राजद, कांग्रेस और वामदल. सबकी सहमति से फैसला हुआ है. पार्टी के अंदर कुछ विधायकों का बयान मैंने भी देखा है और उनसे बातचीत भी हुई है."- शकील अहमद खान, कांग्रेस के बिहार विधानमंडल दल के नेता


क्या है समीकरणः बिहार विधानसभा में 242 विधायक हैं और उसमें से 74 विधायक राजद के हैं. क्योंकि पांच विधायक बागी हो चुके हैं. कांग्रेस के पास 17 विधायक हैं जिसमें से दो विधायक बागी हो चुके हैं. वामदलों के पास 15 विधायक हैं. कुल विधायकों की संख्या 106 है. एमएलसी चुनाव में एक सीट पर जीत के लिए 22 विधायक चाहिए. उस हिसाब से 110 विधायक 5 सीटों के लिए चाहिए. लेकिन 5 वीं सीट के लिए केवल 18 विधायक महागठबंधन के पास है. एनडीए के पास भी 6 सीट के लिए विधायक हैं. चुनाव की नौबत तभी आएगी जब 12 वां उम्मीदवार नामांकन करें.


कांग्रेस का एक खेमा नाराजः ऐसे में महागठबंधन पांचवा सीट 18 विधायकों के सहारे आसानी से निकाल लेगी. लेकिन महागठबंधन में राजद ने इस बार 4 सीट लिया है. माले को एक सीट दिया गया है. दोनों कांग्रेस की मदद से ही अंतिम सीट निकाल पाएंगे. इस बार कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है, कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने से पार्टी के अंदर एक खेमा नाराज है. लेकिन कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान का साफ कहना है कि सब की सहमति से फैसला हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः शहनवाज हुसैन का कटा टिकट, मंगल पांडेय को मिला मौका, अगड़ा और अति पिछड़ा पर बीजेपी ने लगाया दांव

इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस ने की डील? MLC चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने पर RJD विधायक सुधाकर सिंह का बड़ा बयान

इसे भी पढ़ेंः राबड़ी देवी समेत 4 MLC उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, RJD के इन नामों ने चौंकाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details