बिलासपुर सीट से देवेंद्र यादव को कांग्रेस ने दिया टिकट, कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाई खुशी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी एक और सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की बची हुई 4 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने इस बार भिलाई नगर से विधायक देवेंद्र यादव को टिकट दिया है.
बिलासपुर: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नई लिस्ट जारी की है. छत्तीसगढ़ की बची हुई 4 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने विधायक देवेंद्र यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. देवेंद्र यादव कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. वर्तमान में देवेंद्र यादव भिलाई नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं.
देवेंद्र यादव पर कांग्रेस ने जताया भरोसा: दुर्ग जिले के भिलाई नगर विधानसभा सीट से विधायक देवेंद्र यादव को कांग्रेस ने एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा है. बिलासपुर सीट के लिए प्रत्याशी बनाए जाने के बाद देवेंद्र यादव ने कांग्रेस नेतृत्व, सोनिया-राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है.
"बिलासपुर से मेरा बहुत जुड़ाव है. बिलासपुर से बहुत आत्मीयता है. जिन युवाओं और जनता की आवाज बनाकर पार्टी मुझे बिलासपुर भेज रही है, बिलासपुर की सम्मानित जनता से कहता हूं भिलाई मेरी मातृ भूमि है, लेकिन बिलासपुर मेरी कर्मभूमि बनेगी. मैं पूरी ईमानदारी और मेहनत से बिलासपुर की जनता की आवाज उठाउंगा. मैं सभी का धन्यवाद देता हूं, सभी का आभारी हूं." - देवेंद्र यादव, कांग्रेसप्रत्याशी, बिलासपुर लोकसभा
बीजेपी कांग्रेस में होगी कांटे की टक्कर:कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने तोखन साहू को बिलासपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. यहां कांग्रेस ने यादव समाज पर फोकस किया है. बीजेपी ने साहू प्रत्याशी उतारकर साहू वोट बैंक को साधने की कोशिश की है. अब देवेंद्र यादव को मैदान में उतारने से बिलासपुर में मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के युवा नेता देवेंद्र यादव भिलाई नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. देवेंद्र यादव इस सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने तत्कालीन रमन सरकार में मंत्री रहे प्रेम प्रकाश पांडे को हराया था. साल 2023 में भी उन्होंने अपनी जीत दोहराते हुए प्रेम प्रकाश पांडे को करारी शिकस्त दी है.