देहरादूनः गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं. अपने हर कार्यक्रम को सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं. दूसरी तरफ उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी भी पीछे नहीं हैं. अनिल बलूनी भी रोड शो, डोर टू डोर और जनसभा के जरिए वोट बैंक कब्जाने के लिए हर पैंतरे अपना रहे हैं. लेकन इस बीच गणेश गोदियाल ने सोशल मीडिया के जरिए एक और इमोशनल कार्ड खेला है. गोदियाल जनता से चुनाव लड़ने के लिए चंदा मांग रहे हैं. बता दें कि, चुनाव आयोग को दिए संपत्ति के ब्यौरे के अनुसार गोदियाल उत्तराखंड के टॉप 5 करोड़पति कैंडिडेट लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
गोदियाल मांग रहे वोटर से चंदा: अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गोदियाल ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के साथ-साथ बैंक अकाउंट नंबर और क्यूआर कोड भी दिया है. गोदियाल का कहना है, 'भाजपा लगातार धनबल का प्रयोग कर रही है. ऐसे में मैं उनके सामने धन के मामले में कमजोर पड़ रहा हूं. लिहाजा, जनता से यह चाहता हूं कि मुझे कुछ अंश (चंदा) दान में दें'.
अपने बयान में आगे कहते हैं, 'मैं वादा करता हूं कि जो भी आप मुझे आशीर्वाद स्वरुप दे रहे हैं. वह मुझे इस चुनाव को लड़ने में बेहद कारगर साबित होगा. मैं अपने कामों से आपकी रकम को मेहनत करके लौटाऊंगा, इस क्षेत्र का विकास करूंगा.'