नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात सीटों पर 25 मई को मतदान होना है. इस चुनावी संग्राम को देखते हुए सभी पार्टियां लगातार रोड शो और जनसभाएं कर रही हैं. इस बीच गुरुवार को दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव की मौजूदगी में उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक हुई. जहां पार्टी ने बूथ मैनेजमेंट पर भी खास जोर दिया.
इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की पांच गारंटी को घर-घर पहुंचाने का काम किया जायेगा. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अपनी गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. मंगलसूत्र के बारे में बात करना उन्हें शोभा नहीं देता.
वहीं, इंडिया गठबंधन पर उन्होंने कहा कि हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और आने वाले समय में यह गठबंधन और भी ज्यादा मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि जब 4 जून को मतगणना होगी तो निश्चित रूप से सातों सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में परिणाम होंगे. वहीं, बैठक के बाद उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. उदित राज ने महिला सशक्तिकरण और रोजगार के मुद्दे पर अपने विचार रखे. कहा कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है और हम आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं