ये कैसी अग्निवीर योजना, बाप कर रहा नौकरी बेटा हो गया रिटायर, रिजर्वेशन नहीं इसे बंद करे सरकार: कांग्रेस - No reservation for Agniveers - NO RESERVATION FOR AGNIVEERS
कांग्रेस ने अग्निवीर योजना में रिजर्वेशन नहीं देने बल्कि इसे तत्काल बंद करने की मांग की है. छत्तीसगढ़ की साय सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने मोदी सरकार से मांग की है कि वे इस योजना को बंद करे.
कांग्रेस ने अग्निवीर योजना को बंद करने की मांग की (ETV BHARAT)
रायपुर: कांग्रेस ने अग्निवीर योजना को बंद कर इसे ठंडे बस्ते में डालने की मांग मोदी सरकार से की है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अंतिम दिन कांग्रेस विधायक शिव डहरिया ने सवाल दागा कि यह कैसी योजना है. बाप कर रहा नौकरी और बेटा चार साल में हो गया रिटायर. इसे बंद किया जाना चाहिए.
कांग्रेस ने अग्निवीर स्कीम को बंद करने की मांग की: कांग्रेस ने अग्निवीर स्कीम को तुरंत बंद करने की मांग की है. सीएम विष्णुदेव साय की तरफ से अग्निवीरों को आरक्षण देने के फैसले पर कांग्रेस ने तंज कसा और कहा कि अग्निवीर योजना वास्तव में ठीक नहीं है. बताइए बाप नौकरी कर रहा है और बेटा चार साल में रिटायर हो गया. बाप के नौकरी करते हुए नौकरी करने के बाद भी बेटा बेरोजगार हो जाए, तो इस योजना को बंद करना चाहिए.
सेना में पहले की तरह भर्ती हो: कांग्रेस ने इसके साथ ही मांग की है कि सेना में पहले की तरह भर्ती हो. अग्निवीर योजना को बंद करने के बजाए केंद्र सरकार के निर्देश पर आरक्षण देने का खेल छत्तीसगढ़ में चल रहा है.
"छत्तीसगढ़ पुलिस और अन्य जगह अग्निवीर को प्राथमिकता और आरक्षण देने की बात ये कह रहे हैं. अभी जो आरक्षण की व्यवस्था है उसमें अलग से ये कैसे आरक्षण दे सकते हैं. इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है. बीजेपी शासित राज्यों में बीजेपी दिखावा कर रही है.": शिव डहरिया, कांग्रेस विधायक
छत्तीसगढ़ में अग्निवीरों को आरक्षण का फैसला: साय सरकार ने अग्निवीरों को आरक्षण देने का फैसला किया है. कारगिल दिवस पर सीएम विष्णुदेव साय ने विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए इस बात का ऐलान किया. छत्तीसगढ़ सरकार पुलिस आरक्षक, वन आरक्षक, जेल प्रहरी जैसे पदों पर प्राथमिकता के आधार पर अग्निवीरों को समावेशित करने की बात कह रही है. सीएम साय ने इसके लिए जल्द निर्देश जारी होने का एलान किया है.