रायपुर: 15 जनवरी को कवर्धा के पंडरिया में घर में सो रहे तीन बैगाओं की मौत जलने से हो गई थी. घर में लगी आग में जलने से जिन तीनों बैगाओं की मौत हुई थी वो एक ही परिवार के सदस्य थे. कांग्रेस ने घटना के 15 दिनों बाद अब मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है. दीपक बैज ने बाकायदा एक पत्र भी सीएम साय को लिखा है जिसमें जांच की मांग की है. बैज ने पत्र में लिखा है कि बैगा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र हैं, उनकी मौत कैसे हुई ये हम सभी जानना चाहते हैं.
न्यायिक जांच की मांग की:दीपक बैज ने कहा कि परिवार वाले भी मौत पर शक जता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस उनसे सबूतों को साझा नहीं कर रही है. हत्या को आत्महत्या के रुप में बदलने का प्रयास कर रही है. बैज ने कहा कि घटनास्थल पर खून के छीटें मिले हैं. बैज ने कहा कि खून की छीटें तभी मिलते हैं जब किसी को धारदार हथियार से मारा जाए. जलने वाले का खून कैसे घर की दीवारों और जमीन पर मिलेगा. पीसीसी चीफ ने कहा कि परिजनों का आरोप है कि बिना मृतकों के शवों को दिखाए उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार पर भी सवाल उठाते हुए बैज ने कहा कि बैगा जनजाति के लोगों का दाह संस्कार जिस तरह से होता है वैसा नहीं किया गया.