देहरादून: हल्द्वानी हिंसा मामले पर आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में हरीश रावत, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश, आदेश चौहान ,फुरकान अहमद, रवि बहादुर, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, ममता राकेश मौजूद थे. सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए हल्द्वानी हिंसा में आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार द्वारा इस घटना को गंभीरता से लिया गया है. उपद्रवग्रस्त क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की कार्रवाई की की गई है. इस घटना की जांच के लिए कुमाऊं के आयुक्त को मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से हल्द्वानी हिंसा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा प्रदेश में इस तरह की हिंसा फैलाने वालों का कांग्रेस समर्थन नहीं करती है. प्रतिनिधिमंडल ने हल्द्वानी हिंसा में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की.