हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की क्यों हुई थी हार, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक में सामने आई ये बड़ी वजह - HP Congress Fact Finding Committee - HP CONGRESS FACT FINDING COMMITTEE

Congress Fact Finding Committee Meeting in Shimla हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव में चारों सीटों पर हुई कांग्रेस की हार हुई थी, जिसको लेकर पार्टी हाईकमान ने हार के कारणों का पता लगाने के लिए दो सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन कर हिमाचल भेजा था. प्रदेश में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने दो दिनों तक सीएम सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित चारों लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों, जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक कर हार के कारणों पर मंथन किया. पढ़िए पूरी खबर...

कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक
कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 6:48 AM IST

शिमला:लोकसभा चुनाव में मिली कांग्रेस को करारी हार को लेकरशिमला में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की दो दिवसीय समीक्षा बैठक मंगलवार को समाप्त हो गई. कमेटी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित मंत्रियों, लोकसभा उम्मीदवारों, जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों से बात कर उनके विचार जाने हैं. अब फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य पूर्व सांसद पीएल पुनिया और सांसद रजनी पाटिल की ओर से दिल्ली जाकर रिपोर्ट फाइनल कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को सौंपी जाएगी.

शिमला से जाने के बाद बनेगी रिपोर्ट:कांग्रेसफैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि हिमाचल में लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों से लेकर ब्लॉक अध्यक्षों के सुझाव रिकॉर्ड किए गए. अब यहां से जाने के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इस दौरान पुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जनता के मुद्दों पर बात न कर गांधी परिवार के खिलाफ बोलते रहते हैं. लेकिन आम जनता चाहती है कि महंगाई और बेरोजगार जैसे मुद्दों को लेकर हमारी बात हो. लेकिन सरकार में बैठे लोग इन मुद्दों पर बात नहीं करते हैं, जो जनता को पसंद नहीं है. यही कारण है कि इस बार जनता ने उपचुनाव में अपना गुस्सा दिखाया. जिस कारण इंडिया गठबंधन 13 में 10 सीटें जीती हैं. चुनाव प्रचार में भाजपा खोखली साबित हुई है.

टिकट आवंटन में देरी भी हार का कारण:सांसद रजनी पाटिल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर चारों संसदीय क्षेत्रों से पार्टी के सभी नेताओं के विचार जाने गए. जो भी कारण रहे हैं, उसका पता लगाया जाएगा. संगठन और सरकार में तालमेल की कोई कमी नहीं है. पार्टी में सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि टिकट आवंटन में देरी भी हार एक बड़ा कारण है. कांग्रेस के टिकट आवंटन तक अन्य उम्मीदवार के दो से तीन राउंड पूरे हो गए थे. इस बात को हाईकमान के समक्ष रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:दिल्ली दौरे पर सीएम सुखविंदर ने पीएम मोदी से की मुलाकात, हिमाचल के हितों को लेकर की चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details