धनबादःभारतीय जनता पार्टी के तीन नेताओं और शिवसेना के एक नेता के खिलाफ धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाने में आवेदन दिया है. इस दौरान कांग्रेसियों ने पुलिस से चारों नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
इन नेताओं के खिलाफ की गई शिकायत
इस संबंध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि भाजपा के राघवेंद्र सिंह मरवा, शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और यूपी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ धनबाद थाना में लिखित शिकायत की गई है. इनके द्वारा विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर अमर्यादित बयान दिया गया है. इसलिए चारों नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है.
राहुल गांधी को आतंकवादी कहना शर्मनाक
कांग्रेस नेता संतोष सिंह का आरोप है कि पीएम मोदी के इशारे पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया गया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पूर्वजों ने देश की आजादी में बहुमूल्य योगदान दिया था. ऐसे में राहुल गांधी को आतंकवादी कह कर संबोधित करना बेहद ही शर्मनाक है. इस पर बीजेपी की तरफ से कोई बयान भी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग देश का माहौल खराब करना चाहते हैं.
अनर्गल बयानबाजी कराने का आरोप