हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तबादले पर खिंची तलवार, हरियाणा कांग्रेस की चुनाव आयोग से शिकायत, BJP सरकार पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप - Congress complains to EC - CONGRESS COMPLAINS TO EC

Congress complains to Election Commission : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी माहौल गर्मा चुका है. हरियाणा कांग्रेस ने चुनाव आयोग से हरियाणा सरकार के आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की है. कांग्रेस ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि हरियाणा में आचार संहिता लागू होने के बाद 21 आईएएस और 65 एचसीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया जो साफ तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है.

Congress complains to Election Commission about violation of Haryana government code of conduct
BJP सरकार पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 17, 2024, 6:29 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 6:48 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी माहौल गर्मा चुका है. हरियाणा कांग्रेस ने चुनाव आयोग से हरियाणा सरकार के आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की है.

कांग्रेस का आरोप :कांग्रेस ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि हरियाणा में आचार संहिता लागू होने के बाद 21 आईएएस और 65 एचसीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया जो साफ तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत के साथ अफसरों के तबादलों की सूची भी चुनाव आयोग के पास भेजी है. कांग्रेस ने कहा है कि ये खुलेआम निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन है.

तबादलों को रद्द करने की मांग :कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार सरकारी मशीनरी को अपने नियंत्रण में रखना चाहती है, इसलिए ये तबादले किए गए हैं. साथ ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग से तबादलों को रद्द करने की मांग की है. आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुवनाव के ऐलान के बाद किसी राजनीतिक पार्टी की चुनाव आयोग को ये पहली शिकायत है.

हरियाणा कांग्रेस की चुनाव आयोग से शिकायत (Etv Bharat)

शुक्रवार को चुनाव का हुआ था ऐलान :शुक्रवार को चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया था. इस बीच सरकार ने प्रदेश में आईएएस और एचसीएस अफसरों का तबादला कर दिया था. इन्हीं तबादलों को आधार बनाकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मामले की शिकायत की है.

Last Updated : Aug 17, 2024, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details