झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का भाजपा पर तंज, कहा- बाबूलाल मरांडी नेतृत्व देने में अक्षम, हिमंता को बार बार आना पड़ रहा झारखंड - Congress commented on bjp

Jharkhand Politics. झारखंड में सियासी दाव-पेंच का दौर तेज हो चुका है. इसी क्रम में कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस ने असम सीएम के लगातार हो रहे दौरे और बाबूलाल मरांडी के पार्टी में भविष्य को लेकर टिप्पणी की है.

Congress commented on visit of Assam CM and future of Babulal Marandi in the party
कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2024, 10:45 AM IST

रांची: विधानसभा चुनाव से पहले बार बार असम के मुख्यमंत्री और विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के झारखंड दौरे को प्रदेश कांग्रेस ने बाबूलाल मरांडी की अक्षमता का परिणाम करार दिया है. कांग्रेस ने हिमंता और बाबूलाल मरांडी को कई तरह की बात कही है.

कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा (ईटीवी भारत)

प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा इस पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दरअसल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एक अक्षम प्रदेश अध्यक्ष साबित हो रहे हैं. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को अब उन पर भरोसा नहीं रहा इसलिए बार-बार असम के मुख्यमंत्री को झारखंड आना पड़ रहा है.

'राज्यपाल बनाकर राज्य की राजनीति से बाबूलाल को दूर करने की संभावना'

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने कहा कि उन्हें भाजपा के अंदरखाने से जो सूचना मिली है, उससे इस बात की संभावना बलवती हो गयी है कि बाबूलाल मरांडी को किसी छोटे प्रांत का राज्यपाल बना दिया जाएगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि असम में भाजपा की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है. ऐसे में यह भी संभव है कि हिमंता बिस्वा सरमा अपनी राजनीति झारखंड में शिफ्ट करना चाहते हों और इसलिए वह बार बार झारखंड आ रहे हों ताकि इस राज्य को बेहतर तरीके से वह समझ सकें.

'भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हिमंता को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बना दे तो आश्चर्य नहीं'
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के रहते पार्टी लोकसभा चुनाव में सभी पांच अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीटें हार गई. 2019 में 14 में से 12 सीटें जीतने वाली NDA (भाजपा-आजसू) सिंगल डिजिट 09 सीट पर आ गई. प्रदेश भाजपा गुटों में बंटी हुई है, जहां पांच पांच मुख्यमंत्री और एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का गुट है. ऐसे में अगर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व बड़ा फैसला लेते हुए भविष्य में हिमंता बिस्वा सरमा को बाबूलाल मरांडी की जगह झारखंड भाजपा का अध्यक्ष बना दे तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कोलकुंडा को बनाया वार रूम का चेयरमैन - Jharkhand assembly election

बीजेपी का मिशन लोटस रहेगा जारी, कांग्रेस-जेएमएम के कई नेता बदल सकते हैं पाला - Jharkhand Assembly Elections 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी, प्रदेश कांग्रेस नेताओं की राष्ट्रीय महासचिव के साथ दिल्ली में बैठक - Jharkhand assembly election

ABOUT THE AUTHOR

...view details