उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कांग्रेस का दावा: 4 जून को होगा सत्ता परिवर्तन, इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 7:10 PM IST

कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी पर देश के लोगों का विश्वास बढ़ा है. चार जून को सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

इंडिया गठबंधन की सरकार का दावा.
इंडिया गठबंधन की सरकार का दावा. (Photo Credit-Etv Bharat)

अंशु अवस्थी, प्रदेश प्रवक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Video Credit-Etv Bharat)

लखनऊ:कांग्रेस ने 4 जून को देश में सत्ता परिवर्तन उम्मीद जताते हुए इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का दवा किया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि आज देश जिस तरह से महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है. उसने कांग्रेस और हमारे नेता राहुल गांधी के प्रति लोगों का रुझान और भरोसा को बढ़ाया है. कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह से बीते 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने संविधान को बदलने और आरक्षण को खत्म करने के काम कर रही है. उसने लोगों को इस सरकार के प्रति काफी मायूस किया है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रही है. 4 जून को जो परिणाम आएगा वह इंडिया गठबंधन के पक्ष में होगा और केंद्र में कांग्रेस और सहयोगी दलों की सरकार बनेगी.


उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी में कहा कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पर राहुल गांधी के पोस्ट और फालोवर्स में बढ़ोतरी और लाइक्स दोगुने और शेयरिंग तीन गुना देश में सत्ता बदलाव का लक्षण, देश के लोगों का भरोसा अब सिर्फ राहुल गांधी पर है. भाजपा और मोदी जनता का विश्वास खो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में राहुल गांधी ने हमेशा इस देश की जनता, चाहे युवा हो, किसान हो, आम आदमी या दलित हों, पिछड़े हों, उनसे जुड़े हितों के मुद्दों को उठाया और मोदी सरकार और भाजपा उन मुद्दों का और मुद्दे उठाने पर राहुल गांधी का मजाक उड़ाते रहे. आज इस देश की जनता को समझ में आ गया है कि कांग्रेस हमेशा उनसे जुड़ी बात करती है. राहुल गांधी ने इस मुहिम को आगे बढ़ाया है. इसीलिए बीजेपी का कोई भी दांव और मोदी की कोई भी चाल काम नहीं आ रही है.


अंशु अवस्थी ने कहा कि जनता चुनाव के समय का इंतजार कर रही थी. इसीलिए चुनाव के समय बदलाव की आहट आ चुकी है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बौखला गए हैं और मटन, मीट, मछली, पाकिस्तान, हिंदू मुसलमान और मुजरा की बातें शुरू कर चुके हैं. जनता इसी चुनाव के समय का इंतजार कर रही थी. लोकसभा इलेक्शन 2024 में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर भारी पड़ रहे हैं. जनता सत्ता परिवर्तन करने जा रही है. 2014 में मोदी का सोशल मीडिया पर बढ़त थी, तो सत्ता परिवर्तन हुआ था. आज राहुल गांधी की सोशल मीडिया में लोकप्रियता बढ़ी है, तो सत्ता परिवर्तन कर कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details